Motihari: हरसिद्धि प्रखंड के टूटे बांध को देखने पहुंचे मंत्री कृष्णनंदन,बोले- लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी


टूटे बांध को देखने पहुंचे मंत्री कृष्णनंदन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मोतिहारी में हरसिद्धि प्रखंड क्षेत्र के जमुनिया नहर के टूटे बांध पर हो रहे कार्य का अचानक जांच करने पहुंचे गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान। इस दौरान हो रहे कार्य का बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पहले वहां मौजूद आम लोगों से बात किया और जाना कि आखिर बांध कैसे टूटा। फिर जाकर मंत्री ने डीएम से फोन पर बात की। उसके बाद डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नहर विभाग के अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता को स्थल पर भेजा और टूटे हुए बांध के मरमती कार्य विभाग द्वारा शुरू किया गया।
मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने बताया कि जैसे हमको सूचना मिली कि मेरे क्षेत्र में बांध टूट गया है। वैसे ही फोन पर डीएम से बात कर पहले बांध का मरमती करने का कार्य करने की बात कही। किस तरह का कार्य हो रहा है, उसको खुद से देखने पहुंच गए हैं। ताकि फिर से इस तरह की घटना न हो। बांध घूमने के बाद अधिकारियों को साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि आगे से इस तरह की गलती बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बारिश का समय है, इसलिए अधिकारी बांध में रैट कट न हो। इसके लिए लगातार बांध का निरीक्षण करते रहें। जहां भी कहीं बांध से रिसाव होता है, उसे तुरंत मरम्मत कर उसे ठीक कर दुरुस्त किया जाए। अगर बांध फिर से टूटा और जांच में जिसकी भी लापरवाही सामने आई, उनका खैर नहीं है।