Monkeypox In Hp Suspected Patient Of Monkeypox Discharged Isolated At Home Till The Report Comes – Amar Ujala Hindi News Live
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मंकीपॉक्स के संदिग्ध मरीज का सोमवार को सैंपल लेकर आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है। यह मरीज 14 सितंबर को डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चर्म रोग विभाग में जांच के लिए आया। उसके शरीर पर चकते व फफोले आए थे जो मंकीपॉक्स बीमारी के प्रारंभिक लक्षण थे।
यह व्यक्ति करीब डेढ़ माह पूर्व अमेरिका से आया था। ऐसे में ट्रैवल हिस्ट्री के कारण भी मरीज को संदिग्ध माना गया। बीते शनिवार को व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया था। शनिवार को ही इसका सैंपल लिया गया। लेकिन रविवार का अवकाश होने के कारण सैंपल को आईजीएमसी शिमला सोमवार को भेजा गया। अब जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि इस व्यक्ति को मंकीपॉक्स है या नहीं। वहीं सीएमओ कार्यालय को भी मामले के बारे में अवगत करवाया गया है और जिला स्वास्थ्य विभाग भी इस पर नजर बनाए हुए है।
हमीरपुर जिले का मरीज मंकीपॉक्स का संदिग्ध है या नहीं, स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच करेगा। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डाॅ. गोपाल बेरी ने बताया कि मंकीपॉक्स को लेकर बेवजह डर का माहौल न बन जाए, इसलिए सतर्कता अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। जांचा जाएगा कि मरीज के लक्षण क्या मंकीपॉक्स को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की परिभाषा से मेल खाते हैं या नहीं। सतर्कता अधिकारी की रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कदम उठाए जाएंगे।
केंद्र की ओर से जारी एडवाइजरी के बाद प्रदेश के अस्पतालों को मंकीपॉक्स को लेकर एहतियात बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने एहतियात के तौर पर मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पतालों में इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। मेडिकल कॉलेजों, जिला अस्पतालों में कम से कम 5 से 6 आइसोलेशन बिस्तर की सुविधा रखने को कहा गया है।