{“_id”:”673c154823465aeb660c8ef8″,”slug”:”bihar-tirhut-mlc-graduate-application-status-bihar-election-2024-tirhut-graduate-legislative-bihar-news-2024-11-19″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”MLC Election 2024 : स्नातक कोटे से कौन जाएगा विधान परिषद्? 18 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा, 17 मैदान में उतरे”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Bihar News : बिहार विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हो चुका है। परिणाम का इंतजार है। इधर, विधान परिषद् की स्नातक कोटे की एक सीट पर 18 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा, हालांकि 17 मैदान में उरते हैं। नया चेहरा तो मिलेगा, लेकिन कौन… जानें ताजा अपडेट।
मुज़फ्फरपुर – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नामांकन का दौर समाप्त हो गया है और कल शाम तक इस क्षेत्र से कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। इसी बीच राजेश रोशन नामक प्रत्याशी की चुनाव प्रचार में जाने से पहले ही मौत हो गई। इस क्षेत्र से दो महिला प्रत्याशी भी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए ताल ठोक रही है, जहां तक इस क्षेत्र का सवाल है पिछले लगभग चार दशकों में दो प्रत्याशियों ने ही अपना कब्जा जमा रखा था। जिसमें निवर्तमान विधान परिषद सदस्य देवेश चंद्र ठाकुर और पूर्व विधान परिषद सदस्य रामकुमार सिंह शामिल हैं। अब मौजूदा चुनाव में जहां देवेश चन्द्र ठाकुर के भांजे अभिषेक झा एनडीए गठबंधन के समर्थित प्रत्याशी के रूप में जदयू से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा वहीं पूर्व विधान परिषद सदस्य रामकुमार सिंह के पुत्र डॉ विनायक गौतम भी अब पहली बार राजनीति में कदम रखते हुए जन सुराज के प्रत्याशी के रूप में चुनाव क्षेत्र में है।