Published On: Mon, Dec 2nd, 2024

Mla Kuldeep Singh Rathore Said Central Government Is Not Giving Financial Help To Himachal – Amar Ujala Hindi News Live – Kuldeep Singh Rathore:विधायक कुलदीप सिंह राठौर बोले


MLA Kuldeep Singh Rathore said Central government is not giving financial help to Himachal

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

विस्तार


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता व ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व एनडीए सरकार पर हिमाचल प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल के हितों को पूरी तरह अनदेखा कर रही है।

कुलदीप सिंह राठौर ने केंद्र सरकार द्वारा 23 राज्यों को 3296 करोड़ पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिए विशेष सहायता जारी करने की सूची में हिमाचल प्रदेश को पूरी तरह नजरअंदाज करने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा कि हिमाचल पर्यटन राज्य के तौर पर विख्यात है। भाजपा नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा इस राज्य को पर्यटन विकास के लिए कोई भी प्रोत्साहन न दिया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार हिमाचल प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। राठौर ने कहा कि दो साल पहले प्राकृतिक आपदा के समय भी केंद्र सरकार ने हिमाचल की कोई आर्थिक सहायता नहीं की और अब पर्यटन विकास को लेकर भी नजरअंदाज किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश विदेश के लोगों के पहली पसंद हिमाचल है और हर साल यहां लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते है। ऐसे में केंद्र सरकार को प्रदेश में पर्यटन विकास के लिए विशेष मदद देनी चाहिए। राठौर ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से आग्रह किया है कि उन्हें प्रदेश हित मे केंद्र सरकार से इस मामले को उठाकर प्रदेश की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी भाजपा सांसदों को भी इस बारे केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, क्योंकि प्रदेश के लोगों ने उन्हें चुन कर केंद्र में प्रदेश के हितों की पैरवी करने व प्रदेश हित के कार्यों को पूरा करने के लिए चुना है न कि प्रदेश के हितों से खिलवाड़ करने को।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>