MLA Bhati reprimanded Discom JEN | MLA भाटी ने डिस्कॉम JEN को लगाई फटकार: चुप रहों, सरकार पैसे किस बाते की देती है, आइंदा यहां आओगें, फोन भी उठाओंगे – Barmer News
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने रविवार को गडरारोड सर्किल के जीएसएस पहुंचकर डिस्कॉम के अधिकारियों के साथ जीएसएस में ग्रामीणों की मौजूदगी में मीटिंग की। ग्रामीणों की ओर से लाइट कटौती और डिस्कॉम अधिकारियों और एफआरटी कार्मिकों की लापरवाही
.
दरअसल, बाड़मेर जिले के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और लाइट समस्याओं को लेकर ग्रामीण परेशान है। जिले के ग्रामीण इलाकों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन भी कर चुके है। वहीं जिला प्रशासन को ज्ञापन भी दिए है। बावजूद इसके समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। रविवार को शिव विधायक ने गडरारोड सर्किल के, हरसाणी, बालेबा, गिराब सहित डिस्कॉम जीएसएस का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान डिस्कॉम के जेईएन रामकेश मीणा, एईएन साथ में रहे है।
![जेईएन को लगाई फटकार, चुप रह, आइंदा आना भी है और फोन भी उठाना है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/11/24/whatsappvideo2024-11-24at3-1732442834433_1732442845.gif)
जेईएन को लगाई फटकार, चुप रह, आइंदा आना भी है और फोन भी उठाना है।
भाटी ने कहा- एक-एक चीज का डाटा मेंटेन करोंगे, कब-कब लाइट कटौती की
रविंद्र सिंह भाटी ने कहा- मीटिंग के दौरान कहा कि एफआरटी टीम कहां पर है। कितने लोग है इसमें। अधिकारी ने कहा कि एक ही लगाया था। तब पूछा कि कुल कितने है। जवाब दिया कि 15 का स्टाफ है। कहां है उसकी लिस्ट, बताओ। जीएसएस लाइट कटौती का रजिस्टर मगवाया गया। तब विधायक ने पूछा कि यह रजिस्टर कब का है। दो-तीन पहले का है क्या। तब विधायक ने संबंधित कर्मचारी को कहा कि एक-एक चीज नोटिंग करके रखों। कब-कब कटौती हो रही है या नहीं हो रही है। एक-एक चीज का डाटा रखोंगे मैं फोन करके मंगवाऊंगा।
लाइट लाइनें बदलनें के दिए निर्देश
विधायक ने ग्रामीणों से पूछा कि गांव की लाइट प्रोपर आ रही है। तब ग्रामीणों ने कहा कि नहीं आ रही है। तब डिस्कॉम के अधिकारियों से बात की। विधायक ने कहा कि आप भी उच्चाधिकारियों को लाइनें बदलने के लिए चिट्ठी लिखों मैं भी लिखता हूं। कोशिश करों जल्द लाइनें नई लग जाए।
जेईएन को विधायक ने लगाई फटकार
रविंद्र सिंह भाटी ने जेईएन रामकेस मीणा को फटकार लगाते हुए कहा- यह कहां है न तो यहां पर आना है और कब आया…कब आया… जेईएन ने कहा आता हूं, तब विधायक ने कहा कि यह सब झूठ बोल रहे है। चुप रह है, यह सब झूठ बोल रहे है। तब जेईएन ने कहा कि साहब मैं यहां पर रोजाना आता हूं। चुप रहे, एकदम चुप। आइंदा से यहां पर रेगुलर आएगा। जो कोई भी फोन करें सबके फोन उठाएंगा। सरकार किस लिए पैसे देती है। जेईएन बोला लगभग रोज आता हूं, सबके फोन उठाता हूं। तभी पास में खड़े ग्रामीण बोले क्यूं झूठ बोल रहे हो।