Minor working in a junkyard was freed Jhalawar Rajasthan | कबाड़ खाने में काम कर रहे नाबालिग को कराया मुक्त: मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने किया रेस्क्यू, संचालक के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज – Churu News

मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कबाड़ खाने में काम कर रहे नाबालिग को कराया मुक्त।
चूरू की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने शहर के इंडस्ट्रीज एरिया में स्थित एक कबाड़ खाने पर कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को बालश्रम से मुक्त करवाया है। नाबालिग लड़के से यहां जोखिम भरा कार्य करवाया जा रहा था। टीम के द्वारा कबाड़खाना संचालक के खिलाफ कोतवाली थ
.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट के प्रभारी रिछपाल सिंह ने बताया कि इंडस्ट्री एरिया स्थित आरिफ कबाड़ी के कबाड़ खाने में एक नाबालिग से बालश्रम करवाया जा रहा था। नाबालिग से पूछताछ करने पर उसने बताया कि कबाड़ खाने का मालिक उससे सुबह साढ़े नौ बजे से शाम सात बजे तक कबाड़ तुलवाना, ट्रकों में कबाड़ भरना- उतारना व लोहे आदि के सामान को इधर-उधर रखवाने के काम करवाता है। इस कार्य के लिये प्रतिमाह सात हजार रूपए दिये जाते है।
मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने कबाड़ खाना मालिक वार्ड 10 नई सड़क निवासी मोहम्मद आरिफ गोरी (47) के खिलाफ बालश्रम अधिनियम, जेजे एक्ट व बीएनएस की धाराओ में मामला दर्ज करवाया ह। रेस्क्यू नाबालिग का स्वास्थ्य परिक्षण करवाकर जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।