Minor who killed 11 year old boy | 11 साल के बालक की हत्या करने वाला नाबालिग: बालक से कुकर्म करने ले गया, विरोध करने पर गला काट दिया – Alwar News

इस 11 साल के बालक मयंक की हत्या कर दी।
अलवर के राजगढ़ के पिनान के पास झाकड़ा गांव में 11 वर्षीय नाबालिग बालक मयंक की हत्या के मामले का शनिवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। मर्डर एक नाबालिग ने किया। जो बालक से गलत कृत्य करने ले गया। जब बालक ने विरोध किया तो उसका गला काट दिया।
.
DSP मनीषा ने बताया कि 20 मई बालक के पिता लाखन सिंह ने रिपोर्ट दी थी कि उसका 11 वर्षीय बेटा सुबह करीब 10.30 बजे घर से निकला और वापस नहीं लौटा। बच्चे ने काली टी-शर्ट, नीला पजामा और चप्पल पहन रखी थी। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. प्रियंका व वृत्ताधिकारी राजगढ़ मनीषा मीना के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। तलाश के दौरान बालक का शव उसके घर से मात्र 100 मीटर दूर एक पुरानी हवेली की पहली मंजिल पर मिला।
जांच के दौरान एक बाल अपचारी को पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में बताया कि वह बालक को गलत कृत्य की नीयत से ले गया था और विरोध करने पर उसकी हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर आरोपी बाल अपचारी को पोक्सो एक्ट के तहत निरुद्ध कर लिया है।