Published On: Sun, Dec 8th, 2024

Minor girl kidnapped from her house, raped in Delhi | घर में घुसकर नाबालिग का किडनैप, दिल्ली में किया रेप: 2 आरोपी गिरफ्तार, 20 दिन पहले किया था अपहरण, दोनों को भेजा जेल – Barmer News



पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार।

बालोतरा जिले मे दो बदमाश घर में घुसकर नाबालिग को बहला-फुसलाकर डरा धमकाकर किडनैप कर ले गए। दिल्ली ले जाकर वहां पर रेप किया। बालोतरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर उसके बयान लिए। वहीं आरोपियों को पूछताछ के बाद को

.

बालोतरा थाने में नाबालिग के परिजनों ने 18 नवंबर को रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया कि 15 नवंबर को मुकेश निवासी बालोतरा ने घर में घुसकर नाबालिग पुत्री को चाकू दिखाकर डराया, धमकाया। जिससे डर व भय के कारण नाबालिग बेटी अगले दिन 16 नवंबर को बिना बताए घर से निकल गई। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं नाबालिग को दस्तयाब कर किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर दबिशें दी गई।

बालोतरा डीएसपी सुशील मान ने बताया कि- आरोपी की गिरफ्तारी के अलग-अलग टीमें बनाई गई। टीम ने तकनीकी सहयोग और परंपरागत पुलिसिंग से अलग-अलग जगहों पर दबिशें दी गई। आरोपी कोकाराम उर्फ विनोद कुमार पुत्र बिजाराम निवासी हाउसिंग बोर्ड माजिवाला व राणा विजय उर्फ विजय कुमार पुत्र मंगलाराम निवासी अंजार जिला कच्छ हाल निवासी हाउसिंग बोर्ड माजिवाला जसोल को डिटेन किया गया। पूछताछ के गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से दोनों को जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मोटाराम, कांस्टेबल नारायणराम शामिल रहे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>