Published On: Sun, Jun 23rd, 2024

Minor and youth committed suicide due to love affair | लव-अफेयर के चलते नाबालिग और युवक ने किया सुसाइड: 24 घंटे से गायब थी बालिका, चौहटन थाने में किडनैपिंग का मामला है दर्ज – Barmer News



घर से लापता हुई नाबालिग बच्ची ने युवक के साथ पेड़ से लटकर सुसाइड कर लिया। प्रथम दृष्टया दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग के चलते सुसाइड किया है। घटना बाड़मेर जिले के नागाणा थानान्तर्गत बांदरा सर का पार गांव की है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के

.

पुलिस के अनुसार शाम को करीब 5 बजे सूचना मिली थी कि सर का बादरा गांव में एक पेड़ पर एक युवक व नाबालिग लड़की ने फांसी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को शव लटके होने की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर दोनों के शवों को नीचे उतारकर बाड़मेर डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी लेकर गए। वहां पर रखवाया है। पुलिस अब सोमवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

नागाणा थानाधिकारी जमीन खान के मुताबिक नाबालिग लड़की चौहटन थाना इलाके की रहने वाली है। कल रात को घर से निकल गई थी। जिसकी परिजनों ने आज चौहटन थाने में रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में बादरा सर का पार गांव निवासी खरथाराम (25) पुत्र उम्मेदाराम पर अपहरण करने आरोप लगाया था। फिलहाल पुलिस ने शवों को हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

लंबे समय से चल रहा प्रेम-प्रसंग

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच लंबे समय से लव अफेयर चल रहा था। दोनों एक ही कास्ट के है। पुलिस परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>