Microsoft Cloud Outage: Boarding Passes Were Issued Manually To Passengers At Kangra Airport – Amar Ujala Hindi News Live


गगल हवाई अड्डा।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
Microsoft की क्लाउड सर्विस के ठप होने के कारण भारत और अमेरिका समेत दुनिया के कई देशों की एयरलाइंस प्रभावित हुई हैं। कई एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइट रद्द हुई हैं। फ्लाइट बुकिंग, कैंसिलेशन से लेकर चेक-इन तक की सेवाएं प्रभावित हुईं हैं। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा के गगल एयरपोर्ट में भी यात्रियों को परेशानी हुई। इससे निपटने के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों को मैनुअली बोर्डिंग पास जारी किए।
एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर कहा कि पूरे विश्व में इसका प्रभाव पड़ रहा है। दुनिया के लगभग सभी एयरपोर्ट प्रभावित हो रहे हैं, इसी क्रम में कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। एयरलाइंस को सिस्टम के जरिये बोर्डिंग पास जारी करने में परेशानी हो रही थी, हमने असुविधाओं को देखते हुए मैनुअली बोर्डिंग पास जारी किए हैं। इस गड़बड़ी से निपटने की कोशिश की जा रही है। कहा कि एयरपोर्ट से सभी प्लाइट सामान्य रूप से संचालित हुई हैं।
#WATCH कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश: एयरपोर्ट निदेशक धीरेंद्र सिंह ने माइक्रोसॉफ्ट आउटेज पर बताया, “पूरे विश्व में इसका प्रभाव पड़ रहा है। दुनिया के लगभग सभी एयरपोर्ट प्रभावित हो रहे हैं, इसी क्रम में कांगड़ा एयरपोर्ट पर भी इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। एयरलाइंस को सिस्टम के जरिए… pic.twitter.com/5yGTY1s7Js
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 19, 2024