Meeting Of Board Of Directors Of Hrtc And Bus Station Management And Development Authority – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) 24 पुरानी वोल्वो के स्थान पर नई बीएस-6 वोल्वो लेने जा रहा है। वोल्वो की खरीद पर करीब 36 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मंगलवार को होने वाली एचआरटीसी और बस अड्डा प्रबंधन और विकास प्राधिकरण (बीएसएमडीए) निदेशक मंडल की बैठक में इस पर फैसला होगा। इसके साथ ही 297 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए कंपनी तय करने पर भी फैसला प्रस्तावित है।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक होटल हॉलीडे होम में सुबह 11:00 बजे शुरू होगी। बैठक में निदेशक मंडल के सदस्यों के अलावा एचआरटीसी के अधिकारी भाग लेंगे। प्रदूषण बढ़ने के बाद दिल्ली में बीएस-6 से पुरानी बसों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वोल्वो बसें निगम की कमाई का सबसे बड़ा स्रोत हैं, इसलिए निगम ने तुरंत इन बसों की खरीद को लेकर प्रस्ताव तैयार किया है, ताकि नई वोल्वो का संचालन शुरू कर नुकसान से बचा जा सके। निगम कर्मियों को नाइट ओवरटाइम जारी करने को लेकर भी बीओडी में फैसला संभावित है। एचआरटीसी के रियायती कार्ड कागज के स्थान पर प्लास्टिक कार्ड में बदलने का भी प्रस्ताव है।
परिवहन निगम के ढली, ठियोग, सरकाघाट, बंजार, पतली कूहल और पांगी में तैयार बस अड्डों के उद्घाटन को लेकर फैसला लिया जाएगा। इसके साथ ही हरोली, थुनाग, जंजैहली, दाड़लाघाट और बैजनाथ बस अड्डों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।