MEA: बंगाल-केरल सरकार के बयानों से लेकर कनाडा और अमेरिका तक, जानें विदेश मंत्रालय ने किन मुद्दों पर क्या कहा
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अमेरिका, कनाडा और बांग्लादेश समेत देश में उठे हालिया मुद्दों पर अपनी बात रखी है। उन्होंने अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू की भारत के संबंध में की गई टिप्पणी का भी जवाब दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल
– फोटो : एएनआई
विस्तार
भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा, अमेरिका, बांग्लादेश से लेकर पश्चिम बंगाल और केरल से उठे हालिया मुद्दों पर अपना बयान दिया है। हाल ही में कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ऑनलाइन धमकी देने के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई है। इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में जानकारी है।
Trending Videos
‘हमें उम्मीद है कि कनाडा में भारत विरोध तत्वों पर कार्रवाई होगी’
रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, ‘जब कोई लोकतांत्रिक देश कानून के शासन और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को मापने के लिए अलग-अलग पैमाने अपनाता है, तो इससे उस देश के दोहरे मापदंड उजागर होते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि कनाडा में भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कार्रवाई होगी। कनाडा में भारत विरोधी तत्वों ने बार-बार भारतीय नेताओं, संस्थानों, एयरलाइंस और राजनयिकों को हिंसा से धमकाने की कोशिश की है। हम चाहते हैं कि हमें मिलने वाली धमकियों पर भी उसी स्तर की कड़ी कार्रवाई हो।’
(खबर अपडेट की जा रही है।)