Published On: Fri, Dec 6th, 2024

MBBS Admission: GEN, ST, SC, OBC को किस स्‍कोर पर मिला एमबीबीएस में एडमिशन?



NEET UG 2024, MBBS Admission: मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा (NEET) नीट यूजी के नतीजे आने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, लेकिन इस बार के एडमिशन में कई बातें सामने आईं हैं. सरकारी मेडिकल कॉलेजों में जनरल कैटेगरी के 720 में से 652 अंक लाने वाले उम्‍मीदवारों को एडमिशन मिला है, वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्‍यर्थियों को 529 अंक पर एमबीबीएस में एडमिशन मिला है. इसी तरह प्राइवेट सीटों पर महज 135 अंक लाने वाले उम्‍मीदवारों को दाखिला मिला है. मतलब अगर किसी ने नीट यूजी परीक्षा में 19 फीसदी अंक पाए हों, वह भी उसे भी इस बार एमबीबीएस करने का मौका मिला है.

NEET UG Exam 2024: नीट यूजी में 23 लाख से अधिक परीक्षार्थी
कुल 23 लाख 33 हजार 162 कैंडिडेट्स ने नीट यूजी 2024 की परीक्षा दी थी, जिसमें से 13 लाख 15 हजार 853 उम्‍मीदवारों को क्वालीफाई घोषित किया गया था. इस परीक्षा में कुल 17 ऐसे उम्‍मीदवार थे जिन्‍हें 720 में से 720 अंक मिले थे.

Govt College NEET Cut Off: सरकारी कॉलेजों का कट ऑफ
नीट परीक्षा में जनरल और ओबीसी वर्ग के लिए एमबीबीएस में एडमिशन का कट ऑफ 652 अंक रहा, तो वहीं ईडब्‍ल्‍यूएस श्रेणी के उम्‍मीदवारों का कट ऑफ 648 रहा. एससी वर्ग अभ्‍यर्थियों का कट ऑफ 549 अंक रहा. एसटी के उम्‍मीदवारों का कट ऑफ 529 अंक रहा. नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड में उम्‍मीदवारों को फ्री एग्जिट की सुविधा दी गई थी, जिसे दूसरे राउंड में खत्‍म कर दी गई. इसी तरह तीसरे राउंड में सिक्‍योरिटी राशि दो लाख रुपये रखी गई थी.

Jobs: 85000 रुपये की सैलेरी वाली नौकरी देखी क्‍या आपने? फटाफट कर दें अप्‍लाई

Private College NEET Cut Off: निजी और डीम्‍ड कॉलेजों का कट ऑफ
नीट और डीम्‍ड मेडिकल कॉलेजों की एमबीबीएस सीटों के लिए जनरल और एनआरआई का कटऑफ 135 और ऑल इंडिया रैंकिंग 1332034 रही. इस तरह निजी मेडिकल कॉलेजों में 1332034 रैंक और 135 अंक पाने वालों को भी एडमिशन मिला.

Jobs: आपके पास भी हैं ये डिग्रियां, तो कमाइए 2 लाख रुपये महीना, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा

Tags: Admission Guidelines, MBBS student, NEET, Neet exam, NEET Topper

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>