Published On: Sun, Jul 28th, 2024

Manjari Fadnnis: मंजरी फडनिस ने की तापसी पन्नू के रिकॉर्ड की बराबरी, एक ही दिन रिलीज हुई दो दमदार फिल्में


सात साल हो चुके हैं हिंदी सिनेमा में इस बात को, जब किसी कलाकार की दो फिल्में एक ही दिन दर्शकों तक पहुंची हों। कास्टिंग डायरेक्टर और अभिनेता अभिषेक बनर्जी ऐसा ही कुछ अगले महीने 15 अगस्त को करने की ताक में महीनों से रहे हैं, लेकिन उनसे पहले बिंदास बाला के नाम से मशहूर अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने ये मुकाम हासिल कर लिया है। जी हां, मंजरी फडनिस की दो फिल्में इस शुक्रवार को रिलीज हुई हैं और दोनों में उनके काम की बेहद तारीफ हो रही है।

Chalti Rahe Zindagi Review: ओटीटी पर फिर चला मादक, मोहक मंजरी का मैजिक, कोरोना काल की कहानियों में दिखी जिंदगी




Trending Videos

किसी भी कलाकार के लिए वह दिन सबसे खास होता है जब उसकी एक से ज्यादा कृतियां एक ही दिन बाजार में उसके प्रशंसकों के बीच पहुंचें। फिल्मों में ऐसा मौका सात साल पहले अभिनेत्री तापसी पन्नू के सामने आया था, जब उनकी दो फिल्में ‘रनिंग शादी’ और ‘गाजी अटैक’ एक साथ रिलीज हुई थीं। उसके बाद से अभिनेता अभिषेक बनर्जी हाल तक इस बात को लेकर खासे उत्साहित रहे कि उनकी दो फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ एक साथ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। पर, अभिषेक से पहले ही ये उपलब्धि अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने हासिल कर ली है।


मंजरी फडनिस को सिनेमा की बिंदास बाला के साथ साथ ओटीटी की चपल चंचला का भी खिताब मिल चुका है। हालिया रिलीज सीरीज ‘फ्रीलांसर’ में लोगों को उनका काम बेहद पसंद आया। उससे पहले ‘मासूम’ और ‘मियां बीवी और मर्डर’ में भी अपनी कातिलाना अदाओं से वह अपने प्रशंसकों की खूब तालियां बटोर चुकी हैं। सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट की फिल्म ‘चलती रहे जिंदगी’ को अपनी अलग अलग कहानियों के लिए खूब तारीफ मिल रही है और सबसे ज्यादा तारीफ उस कहानी की हो रही है जिसमें मंजरी ने कथक डांस टीचर की भूमिका निभाई है।


इस बारे में ‘अमर उजाला’ से एक बातचीत में मंजरी कहती हैं, “एक ही दिन में दो फिल्में एक साथ रिलीज होना किसी भी कलाकार के लिए एक अलग ही पूर्णता का एहसास देता है। दोनों फिल्में बिल्कुल अलग अलग श्रेणियों की है और दोनों में मैंने बिल्कुल भिन्न किरदार किए हैं। एक में मैं अपने परिवार का खूब ख्याल रखने वाली नरमदिल, सहज और सरल कथक डांस टीचर बनी हूं। ‘चलती रहे जिंदगी’ नामक ये फिल्म कोरोना के संकट काल की कहानियां कहती है। दूसरी फिल्म ‘यूपी फाइल्स’ में मैं एक दबंग पुलिस अधिकारी के रोल में हूं जो वहां के मुख्यमंत्री की कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधारने में मदद करती है। मैं इन दोनों फिल्मों की सफलता की कामना करती हूं और दोनों फिल्मों से जुड़े सभी लोगों के लिए लाभदायक रहें।”


मंजरी फडनिस की बीते शुक्रवार रिलीज फिल्म ‘यूपी फाइल्स’ कथित रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बताई जाती है। फिल्म में उनके जैसे ही पहनावे वाले में अभिनेता मनोज जोशी ने अभय सिंह का किरदार निभाया है जो राज्य में कानून और व्यवस्था कायम करने की मुहिम छेड़ता है। 


.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>