Manjari Fadnnis: मंजरी फडनिस ने की तापसी पन्नू के रिकॉर्ड की बराबरी, एक ही दिन रिलीज हुई दो दमदार फिल्में

Trending Videos
किसी भी कलाकार के लिए वह दिन सबसे खास होता है जब उसकी एक से ज्यादा कृतियां एक ही दिन बाजार में उसके प्रशंसकों के बीच पहुंचें। फिल्मों में ऐसा मौका सात साल पहले अभिनेत्री तापसी पन्नू के सामने आया था, जब उनकी दो फिल्में ‘रनिंग शादी’ और ‘गाजी अटैक’ एक साथ रिलीज हुई थीं। उसके बाद से अभिनेता अभिषेक बनर्जी हाल तक इस बात को लेकर खासे उत्साहित रहे कि उनकी दो फिल्में ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ एक साथ 15 अगस्त को रिलीज होने वाली हैं। पर, अभिषेक से पहले ही ये उपलब्धि अभिनेत्री मंजरी फडनिस ने हासिल कर ली है।
इस बारे में ‘अमर उजाला’ से एक बातचीत में मंजरी कहती हैं, “एक ही दिन में दो फिल्में एक साथ रिलीज होना किसी भी कलाकार के लिए एक अलग ही पूर्णता का एहसास देता है। दोनों फिल्में बिल्कुल अलग अलग श्रेणियों की है और दोनों में मैंने बिल्कुल भिन्न किरदार किए हैं। एक में मैं अपने परिवार का खूब ख्याल रखने वाली नरमदिल, सहज और सरल कथक डांस टीचर बनी हूं। ‘चलती रहे जिंदगी’ नामक ये फिल्म कोरोना के संकट काल की कहानियां कहती है। दूसरी फिल्म ‘यूपी फाइल्स’ में मैं एक दबंग पुलिस अधिकारी के रोल में हूं जो वहां के मुख्यमंत्री की कानून और व्यवस्था की स्थिति सुधारने में मदद करती है। मैं इन दोनों फिल्मों की सफलता की कामना करती हूं और दोनों फिल्मों से जुड़े सभी लोगों के लिए लाभदायक रहें।”
मंजरी फडनिस की बीते शुक्रवार रिलीज फिल्म ‘यूपी फाइल्स’ कथित रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आधारित बताई जाती है। फिल्म में उनके जैसे ही पहनावे वाले में अभिनेता मनोज जोशी ने अभय सिंह का किरदार निभाया है जो राज्य में कानून और व्यवस्था कायम करने की मुहिम छेड़ता है।