Manimahesh Yatra Auspicious Time For Chota Shahi Snan Is At 3:40 Am On 26th – Amar Ujala Hindi News Live

डल झील पर 26 अगस्त से आरंभ होने वाले छोटे शाही न्हौण के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है।

पवित्र मणिमहेश
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
पवित्र मणिमहेश यात्रा का छोटा शाही न्हौण (स्नान) 26 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी पर तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर शुरू होगा। छोटे शाही न्हौण में पवित्र डल में डुबकी लगाने के लिए प्रदेश समेत अन्य राज्यों से भी शिव भक्त मणिमहेश पहुंचते हैं।
पंडित विपन शर्मा ने बताया कि इस बार कृष्ण जन्माष्टमी का शुभ मुहूर्त 26 अगस्त सोमवार की सुबह तड़के 3 बजकर 40 मिनट से शुरू होगा, जो देर रात 2 बजकर 20 मिनट तक रहेगा। बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के दिन डल झील पर हजारों की तादाद पर शिव भक्त पहुंचते हैं। जैसे ही शुभमुहूर्त आरंभ होता है तो डल झील में डुबकी लगाकर श्रद्धालु शिव के जयकारे लगाते हैं। इस दौरान पूरा मणिमहेश शिव के जयकारों से गूंज उठता है। डल झील में डुबकी लगाने के उपरांत शिवभक्त वापस अपने घरों की ओर प्रस्थान करना आरंभ कर देते हैं। 26 अगस्त से आरंभ होने वाले छोटे शाही न्हौण के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रशासन तैयारियों को पूरा करने में जुटा हुआ है।
22 अगस्त से चौपर की सुविधा
भरमौर से गौरीकुंड के लिए 22 अगस्त से चौपर की उड़ानें आरंभ हो जाएंगी। जिन कंपनियों को हेली टैक्सी के टेंडर आवंटित हुए हैं। उनके दो चौपर भरमौर हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। मणिमहेश यात्रा के दौरान हवाई यात्रा का लाभ मिलने से चलने-फिरने में असमर्थ शिव भक्तों को लाभ मिलेगा।