Manimahesh Yatra A Devotee Returning From Manimahesh Died Due To Deteriorating Health In Sundarasi – Amar Ujala Hindi News Live


सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मणिमहेश गए एक श्रद्धालु की सुंद्रासी में तबीयत खराब होने से मौत हो गई। इसकी की पहचान दीपक शर्मा पुत्र विनोद कुमार, निवासी अमरपुरी, कांगड़ा के रूप में हुई है। दीपक अपने दोस्तों के साथ मणिमहेश गया था। लौटते समय सुंद्रासी पहुंचने पर अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसे उपचार के लिए सीएचसी भरमौर लाया गया। यहां तैनात डॉक्टरों ने दीपक को मृत करार दिया। मृतक के पिता विनोद कुमार और बडे़ भाई आर्यन शर्मा ने तहसीलदार भरमौर के सामने लिखित तौर पर बयान दिया कि वह दीपक कुमार के शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते हैं और कोई भी कार्रवाई नहीं करवाना चाहते हैं। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कुलवीर सिंह राणा ने युवक की मौत की पुष्टि की है।
Trending Videos