Published On: Mon, Jul 1st, 2024

Mandi News Youth Stole Bag From Car Parked Outside The Sanskriti Sadan Turned Out To Be A Drug Addict – Amar Ujala Hindi News Live


Mandi News youth stole bag from car parked outside the Sanskriti Sadan turned out to be a drug addict

चिट्टा(फाइल)
– फोटो : संवाद

विस्तार


चिट्टे जैसे जानलेवा नशे ने आज समाज के कई युवाओं को बर्वाद करके रख दिया है। इस नशे के आदी हो चुके यह युवक अब नशा खरीदने लिए चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बीते शनिवार को मंडी शहर के कांगणीधार में संस्कृति सदन के बाहर खड़ी गाड़ी से बैग चुराने वाला युवक भी नशेड़ी निकला। यह युवक मंडी शहर का ही रहने वाला है और पिछले लंबे समय से चिट्टे का नशा कर रहा है।

गाड़ी का शीशा खुला देख उड़ाया बैग

बता दें कि संस्कृति सदन में 27 से 30 जून तक हिमाचल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। ऐसे में फिल्म जगत से लेकर अन्य लोग भी इस फेस्टिवल में पहुंच रहे थे। शनिवार शाम को यह युवक भी संस्कृति सदन पहुंच गया और गाड़ी का शीशा खुला देखकर इससे घटना को अंजाम दे दिया। इस सारी घटना की जब सीसीटीवी फुटेज जब सामने आई तो पुलिस ने इस युवक की धर पकड़ तेज की।

परिजनों ने देखी सीसीटीवी फुटेज

खबर के माध्यम से यह सीसीटीवी वीडियो जब युवक के परिजनों तक पहुंची तो नशेड़ी युवक की मां चोरी किए हुए बैग सहित अपने नशेड़ी बेटे को कान से पकड़कर थाने लेकर पहुंची। थाने में जब इस नशेड़ी युवक से पूछताछ की गई तो इसने सारी बात कबूली और कहा कि नशा खरीदने के लिए इसने यह बैग चोरी किया था, लेकिन जब इसे बैग से काई नकदी नहीं मिली तो इसने इसे जंगल में ही फेंक दिया।

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>