Mandi News Two Youths Trapped In The Flood In Kharkhan Drain Of Chail Chowk Rescued – Amar Ujala Hindi News Live


डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
उपमंडल गोहर के गणई चौक के साथ लगते नाले में अचानक आई बाढ़ में एक जीप फंस गई। जीप में दो युवक सवार थे। समय रहते स्थानीय लोगों ने जीप को न देखा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत कर दोनों को रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। जीप चालक थुनाग से सब्जी की गाड़ी लेकर सब्जी मंडी चैलचौक आया था। सब्जी मंडी में गाड़ी अनलोड करने के बाद देर रात वे अपने दोस्त के कमरे में सोने चला गया।
Trending Videos
रास्ते में एक खरखन नाला आता है। इसे पार कर दोस्त के कमरे में पहुंच गया। इसी दौरान मौसम खराब हो गया और तेज बारिश शुरू हो गई। चालक ने जीप को सुरक्षित स्थान पर पार्क करने के लिए नाले को पार करने की कोशिश की। चालक अपने साथी के साथ जीप लेकर नाले को पार कर रहा था। इसी बीच नाले का जलस्तर बढ़ गया और गाड़ी बीच नाले में फंस गई। दोनों को जीप के बोनेट पर चढ़ना पड़ा और शोर मचाया। सड़क किनारे अपने घर की ओर जा रहे लोगों ने जीप को नाले में फंसे हुए देखा। स्थानीय युवक स्थिति को भांपते हुए समय रहते जीप और उसमें बैठे दोनों युवकों को बचाने के लिए रेस्क्यू करने के लिए नाले में उतर पड़े। जेसीबी मशीन को घटनास्थल पर बुलाया। कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों और जीप को सुरक्षित बाहर निकाला गया।