Published On: Sun, Jul 21st, 2024

Mandi News Family Members Angry With Inter-religious Marriage Burnt The Car Police Registered A Case – Amar Ujala Hindi News Live


Mandi News Family members angry with inter-religious marriage burnt the car police registered a case

बल्ह घाटी के पल्याणी गांव में फूंकी कार।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


पंजाब के नंगल में अंतर-धार्मिक विवाह करने के बाद भागे युवक और युवती की तलाश में शुक्रवार को बल्ह घाटी के पल्याणी गांव में पहुंचे करीब छह लोगों ने जमकर बवाल किया। युवती के परिजनों ने युवक की कार जला दी, जबकि रिश्तेदारों पर रिवॉल्वर तानकर युवक और युवती का पता बताने का दबाव बनाया।

रिश्तेदारों ने दोनों के मनाली चले जाने की बात बताई, जिसके बाद जान बच पाई। रिश्तेदारों की शिकायत पर बल्ह पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि युवती के परिजन पहले से हथियार और पेट्रोल साथ लेकर गांव पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार पंजाब के नंगल के एक युवक और युवती ने अंतरधार्मिक विवाह कर लिया। दूसरे धर्म के युवक के साथ विवाह के कारण ही युवती के परिजन भड़क गए हैं।

दोनों शादी करने के बाद सबसे पहले सुंदरनगर आए। इसके बाद दोनों कार से बल्ह घाटी के पल्यानी गांव स्थित युवक के ननिहाल पहुंचे। कार को यहां खड़ा करके दोनों बस से मनाली रवाना हो गए। दोनों का पीछा करते हुए युवती के परिजन भी पल्यानी गांव पहुंच गए। यहां उन्होंने युवक के रिश्तेदार के घर में बेटी की तलाश में तोड़फोड़ भी की। युवती का कोई सुराग न लगने पर उन्होंने युवक के रिश्तेदार पर रिवाल्वर तान दी और दोनों का पता बताने का दबाव बनाया। युवती के परिजनों के साथ आए लोगों ने युवक की कार को भी जला दिया। इसके बाद सभी यहां से चले गए। शिकायत मिलने पर बल्ह पुलिस थाना की टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की। 

 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>