Published On: Tue, Aug 6th, 2024

Mandi News Cancer Patients Can Now Continue Their Treatment From Zonal Hospital Mandi – Amar Ujala Hindi News Live


Mandi News Cancer patients can now continue their treatment from Zonal Hospital Mandi

डिजाइन फोटो।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार


हिमाचल सरकार ने जोनल हॉस्पिटल मंडी में तैनात डॉ. पुनीत मल्होत्रा को कैंसर से संबंधित उपचार, दवाइयां और कीमोथैरेपी लिखने के लिए अधिकृत किया है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने हाल ही में डॉ. पुनीत की कैंसर पर फैलोशिप करवाई है। उनके साथ प्रदेश के 7 डॉक्टर और हैं जिनसे यह फैलोशिप करवाई गई है। यह फैलोशिप सर्वोदय हॉस्पिटल फरीदाबाद और कैंसर हॉस्पिटल उज्जैन से करवाई गई है।

Trending Videos

बता दें कि डॉ. पुनीत मल्होत्रा सिर्फ पहले से जारी कैंसर उपचार के आधार पर ही दवाइयों और कीमोथैरेपी को आगे जारी रखने के लिए अधिकृत किए गए हैं। इससे पहले कैंसर के मरीजों को दवाइयों और कीमोथैरेपी को जारी रखवाने के लिए टांडा, शिमला, चंडीगढ़ या फिर उस अस्पताल में जाना पड़ता था जहां से उनका उपचार चल रहा होता है, क्योंकि कैंसर की दवाओं को जारी रखने या फिर कीमोथैरेपी लिखने से हर डाक्टर गुरेज करता है। यह दवाएं और थैरेपी काफी घातक होती हैं। ऐसे में मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इसलिए सरकार ने अब इन डॉक्टरों को फैलोशिप करवाकर कैंसर मरीजों को राहत देने का प्रयास किया है।

डॉ. पुनीत मल्होत्रा देश के सभी नामी कैंसर रोग विशेषज्ञों के साथ हर समय मोबाइल पर डिसक्शन करने के लिए भी अधिकृत किए गए हैं। यदि उन्हें मरीज के विषय पर किसी विशेषज्ञ से राय लेनी पड़ी तो वह कभी भी उन्हें फोन करके राय ले सकेंगे। डॉ. पुनीत के पास मंडी, कुल्लू, लाहौल स्पिति, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों के कैंसर रोगी आकर सलाह-मशवरा कर सकते हैं। डॉ. पुनीत ने बताया कि प्रदेश सरकार कैंसर रोगियों के प्रति पूरी तरह से गंभीर है जिसके तहत ही उन्हें यह फैलोशिप करवाई गई है। हाल ही में सरकार ने कैंसर की बहुत सी दवाओं को भी निशुल्क कर दिया है। इससे कैंसर ग्रसित लोगों को लाभ मिलेगा।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>