Manali Mla Gaur Received A Call Was Tempted To Kill Cm Sukhu Complaint Lodged – Amar Ujala Hindi News Live

Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 14 Aug 2024 08:06 PM IST
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को जान से मारने एवं स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश में बम विस्फोट करने की धमकी गई है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को एक अनजान रिकॉर्डिड फोन कॉल आई। इसमें मनाली के विधायक को ही सीएम को 15 अगस्त पर जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया

डिजाइन फोटो।
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
स्वतंत्रता दिवस से पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मनाली के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को एक अनजान रिकॉर्डिड फोन कॉल आई। इसमें मनाली के विधायक को ही सीएम को 15 अगस्त पर जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया, साथ ही कहा गया कि हिमाचल को भी खालिस्तान का हिस्सा बनाया जाए। विधायक ने पतलीकूहल थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
उनको यह फोन 447537171504 नंबर से आई। शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके फोन नंबर पर यह कॉल 13 अगस्त को सुबह करीब 10:00 बजे आई। इस दौरान विधायक व्यस्तता के चलते ऑफिस के बजाय बाहर थे। इस कॉल को उनके सोशल मीडिया प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने उठाया। इसमें एक रिकॉर्डिड कॉल के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू को जान से मारने के लिए प्रलोभन दिया गया। एसपी कुल्लू डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस थाना पतलीकूहल में भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 (2) में दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह कॉल खालिस्तानी संगठन की ओर से आई मानी जा रही है। बता दें कि पूर्व भाजपा सरकार के समय भी सीएम जयराम ठाकुर को लेकर इस तरह के कॉल आते रहे हैं।