Published On: Thu, Aug 8th, 2024

Malana Villagers Have Taken Charge To Build A Helipad Some With Spade Some Breaking Stones – Amar Ujala Hindi News Live


बलदेव राज, संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Published by: अंकेश डोगरा

Updated Thu, 08 Aug 2024 05:00 AM IST

मलाणावासियों ने एकजुटता का संदेश देते हुए मलाणा के उफनते नाला पर एक लकड़ी का पुल तैयार कर दिया। अब ग्रामीणों ने हेलीपैड बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। 


Malana villagers have taken charge to build a helipad some with spade some breaking stones

अस्थाई हेलीपैड के निमाण में जुटे मालाणा वासी।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos



विस्तार


किसी भी मुश्किल वक्त में चुनौतियों को स्वीकार कर उनका समाधान कैसे निकाला जाता है, इसे दुर्गम कहे जाने वाले मलाणावासियों सीखना चाहिए। एक सप्ताह पहले आई आपदा ने मलाणा को देश दुनिया से काटकर रख दिया है। गांव के लिए सड़क, बिजली, पानी की आपूर्ति ठप है। इसके बावजूद मलाणा के लोगों का हौसला नहीं टूटा।

Trending Videos

दो दिन पहले ग्रामीणों ने एकजुटता का संदेश देते हुए मलाणा के उफनते नाला पर एक लकड़ी का पुल तैयार कर दिया। अब ग्रामीणों ने हेलीपैड बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को काफी अधिक संख्या में ग्रामीण हेलीपैड के लिए जगह समतल करने में जुट रहे। किसी ने कुदाली, फावड़ के साथ तो किसी ने पत्थर तोड़कर अपना सहयोग दिया। मलाणा में हो रही बारिश के बीच ग्रामीण हेलीपैड के लिए जगह समतल करने में जुटे रहे। प्राइमरी स्कूल मलाणा के साथ ग्रामीणों ने एक जगह का चयन किया है। पहले इस जगह की पैमाइश की गई इसके बाद ग्रामीण इस पर हेलीपैड बना रहे हैं।

गौर रहे कि जिला प्रशासन की ओर से छह सदस्यों वाली निगरानी टीम को मलाणा भेजा गया था। आपदा प्रबंधन के तहत गई टीम ने यहां पर राशन पहुंचाने, सड़क ठीक करने की दशा, स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया। टीम में गए अधिकारियों की ओर यह बात ग्रामीणों के समक्ष रखी गई कि अगर हेलिकॉप्टर उतरने के लिए जगह उपलब्ध होती है तो राशन को हेलिकॉप्टर के माध्यम से मलाणा में पहुंचाया जा सकता है। इसके साथ मलाणा में मरीजों को भी लिफ्ट किया जा सकता है। गौर रहे कि मलाणा को जोड़ने वाली जरी-मलाणा सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। सड़क को बहाल होने में काफी वक्त लगेगा। राशन की दुकानों में स्टॉक समाप्त होने के बाद ग्रामीणों की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों को अब हेलिकॉप्टर का ही सहारा है। वहीं, मलाणा के बाशिंदों की एकजुटता और हिम्मत की हर जगह तारीफ हो रही हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>