Makar Rashifal: जिद्दी स्वभाव पर रखें कंट्रोल, पार्टनरशिप में काम करने से होगा फायदा, इस उपाय से बनेंगे बिगड़े काम

Last Updated:
Capricorn Horoscope: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिला-जुला रहने वाला है. जिद्दी स्वभाव के कारण घर के किसी सदस्य या फिर माता-पिता से अनबन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. वहीं दांपत्य जीवन में भी खटास आने…और पढ़ें

मकर राशि
हाइलाइट्स
- जिद्दी स्वभाव पर नियंत्रण रखें
- पार्टनरशिप में काम करने से लाभ होगा
- भगवान शिव को जल चढ़ाएं, बिगड़े काम बनेंगे
करौली. मकर राशि के जातकों के लिए 26 मई आज का दिन मिला-जुला बना हुआ है. आज मकर राशि के व्यवसाय और नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को विशेष सावधान रहना होगा. मकर राशि के जातकों को आज उनका अड़ियल स्वभाव भी नुकसान पहुंचा सकता है. जिद्दी स्वभाव के कारण आज आपके घर के किसी सदस्य या फिर विशेषरूप से माता-पिता से तनाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
आध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषी पं. हरिमोहन शर्मा के अनुसार, आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए मिला जुला रहेगा. उनका कहना है कि आज मकर राशि के जातकों के जिद्दी स्वभाव के कारण घर के किसी सदस्य माता-पिता से अनबन जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है.
ऑफिस में भी आज महौल नहीं रहेगा ठीक
नौकरी के क्षेत्र से जुड़े हुए जातकों को भी आज सावधान रहना है, क्योंकि आज ऑफिस का माहौल ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. नौकरीपेशा लोगों का आज जिद्दी स्वभाव के कारण ऑफिस में किसी से वाद-विवाद होने की प्रबल संभावना है. लेकिन, आज ऑफिस में नौकरीपेशा लोगों को किसी महिला सहयोगी के कारण यश में वृद्धि भी देखने को मिल सकती है. वहीं दांपत्य जीवन में रहने वाले जातकों के लिए भी आज का दिन अच्छा नहीं है. आज मन का स्वभाव ठीक नहीं होने के कारण आपका जीवनसाथी से व्यवहार ठीक नहीं रहेगा. रिश्तेदारों के कारण भी आज आपकी स्थितियां ठीक नहीं रह सकती है.
ये भी पढ़ें: इको टूरिज्म का नया हॉटस्पॉट बनेगा बाघदड़ृा, 5 करोड़ किए जा रहे खर्च, रोमांच और प्रकृति का दिखेगा अनोखा संगम
आर्थिक स्थिति में सुधार आने की है संभावना
आज मकर राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में जरूर सुधार होने के योग है. आज किसी भी बिजनेस से संबंधित काम को पार्टनरशिप में करने से लाभ की प्राप्ति होगी. आज के दिन को शुभ बनाने के लिए भगवान शिव को जल अवश्य चढ़ाएं. संभव हो तो आज एक बिल्वपत्र में 11 चावल के दाने लेकर भगवान शिव को अर्पण करें. ऐसा करने से आज आपको हर काम में सफलता मिलेगी और पूरा दिन अच्छा रहेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.