Maharashtra Chunav: चुनाव से पहले जेल जाएंगे नवाब मलिक? शुरू हो गया बड़ा खेल
एनसीपी अजित पवार गुट के नेता विधायक नवाब मलिक एक बार फिर जेल जा सकते हैं. नवाब मलिक फिलहाल जमानत पर हैं और उनकी जमानत रद्द करने की मांग वाली याचिका कोर्ट में दायर की गई है. ईडी ने मलिक के खिलाफ बंबई हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. नवाब मलिक वर्तमान में अणुशक्तिनगर के विधायक हैं. मलिक विधानसभा चुनाव में शिवाजीनगर-मानखुर्द निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.
नवाब मलिक को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग और अंडरवर्ल्ड संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया था. करीब दो साल जेल में रहने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने मलिक को जमानत दे दी. मलिक को स्वास्थ्य आधार पर जमानत दी गई थी. हालांकि, मलिक फिलहाल शिवाजी नगर मानखुर्द से चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी उम्मीदवारी का बीजेपी ने विरोध किया था. मलिक के खिलाफ शिवसेना शिंदे गुट ने महायुति से अपना उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी ने इस उम्मीदवार का समर्थन किया है.
बीजेपी विरोध क्यों कर रही?
मलिक अणुशक्तिनगर से मौजूदा विधायक हैं. मलिक की जगह उनकी बेटी सना मलिक चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने अजित पवार से नवाब मलिक को टिकट नहीं देने को कहा था. लेकिन, नामांकन के अंतिम दिन एकदम अंतिम समय पर अजित पवार ने उन्हें टिकट थमा दिया. इसको लेकर महायुती में तकरार भी देखा गया.
नवाब मलिक पूर्व की माविया सरकार में मंत्री थे तब वर्तमान उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के आरोपों और सबूतों के कारण उन्हें जेल जाना पड़ा. आरोप है कि मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं और वह उसके साथ लेनदेन करते हैं. इससे पहले नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तत्कालीन एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर आरोप लगाए थे. मलिक पर लगे गंभीर आरोपों के चलते बीजेपी ने उनके लिए प्रचार न करने का रुख अपनाया है.
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 14:46 IST