Published On: Tue, Nov 12th, 2024

Maharashtra: ‘बंटेंगे तो गणपति पूजा पर होगा हमला, खतरे में होगी बेटियों की सुरक्षा’, महाराष्ट्र में गरजे योगी


Maharashtra Assembly Election 2024: If we are divided, then Ganapati pooja would be attacked, says up cm yogi

महाराष्ट्र में सीएम योगी की रैली
– फोटो : ANI

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनसभा को संबोधित किया है। अमरावती जिले के अचलपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा- अगर हम बंटे तो गणपति पूजा पर हमला होगा, जमीनें लैंड जिहाद के तहत हड़प ली जाएंगी और तो और बेटियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा, आज यूपी कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है।

यूपी में माफिया ‘जहन्नुम’ की ओर जा रहे हैं- सीएम योगी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, यह पहले ही घोषित कर दिया गया था कि अगर कोई हमारी बेटियों की सुरक्षा में बाधा डालेगा, सरकारी और गरीबों की जमीन हड़पेगा तो ‘यमराज’ उनका टिकट काटने के लिए तैयार रहेंगे। यूपी में माफिया थे और पिछली सरकार उनकी सुरक्षा करती थी। लेकिन अब वे सभी ‘जहन्नुम’ की ओर जा रहे हैं।

बता दें कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले भी महाराष्ट्र में चुनावी रैलियां करते हुए ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे अपने नारे को दोहरा चुके है। जिसका विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी ने निशाना साधा और इसके साथ ही महायुति में सहयोगी और मौजूदा डिप्टी सीएम अजित पवार ने समर्थन नहीं किया था।

महाराष्ट्र में एमवीए और महायुति में मुकाबला

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होने हैं, सभी 288 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एससीपी) से मिलकर बना विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठंबधन राज्य में सत्ता हासिल करना चाहता है, जिसके सामने महायुति गठबंधन है, जिसमें एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी शामिल हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>