Maha kumbh Mela : महाकुंभ मेला को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
महाकुंभ मेला क्षेत्र में अटल अखाडे़ के छावनी प्रवेश के दौरान आगुवाई करते नागा संयासी और साधु संत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पूर्णिया जिले से यूपी पुलिस ने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेला को उड़ाने की धमकी देने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक का नाम आयुष कुमार जायसवाल है, जिसने सोशल मीडिया पर नासिर पठान के नाम से यह धमकी दी थी। यूपी पुलिस ने पूर्णिया जिले के भवानीपुर पुलिस के सहयोग से आयुष कुमार जायसवाल को भवानीपुर के शहीदगंज से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल के खिलाफ यूपी के प्रयागराज में मामला दर्ज किया गया था और उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी।गिरफ्तार आयुष कुमार जायसवाल भवानीपुर के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत वार्ड 4 निवासी जय किशोर जायसवाल का पुत्र है।