Magic of little kids in Summer Sounds Show | समर साउंड्स शो में छोटे बच्चों का जादू: जयश्री पेड़ीवाल स्कूल के विद्यार्थियों ने संगीत और नृत्य से बांधा समां – Jaipur News

जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित समर साउंड्स शो में प्री-प्राइमरी से लेकर ग्रेड 2 तक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अरेबियन नाइट्स, मैरी पॉपिंस और द जंगल बुक जैसी लोकप्रिय कहानियों पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियां दी ग
.
विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे परिधानों में मधुर गीतों और नृत्य की प्रस्तुति दी। माता-पिता भी थीम आधारित वेशभूषा में कार्यक्रम का हिस्सा बने। इससे पूरा माहौल उत्सवमय हो गया।

जयश्री पेड़ीवाल ग्रुप ऑफ स्कूल्स की अध्यक्ष डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों की कलात्मक अभिव्यक्ति और भाषा विकास का उत्सव था। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना की।
कार्यक्रम को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की। यह आयोजन छोटे कलाकारों के लिए एक यादगार अनुभव रहा।
यहां देखें फोटोज

समर साउंड्स शो में प्री-प्राइमरी से लेकर ग्रेड 2 तक के विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में अरेबियन नाइट्स, मैरी पॉपिंस और द जंगल बुक जैसी लोकप्रिय कहानियों पर आधारित संगीतमय प्रस्तुतियां दी गईं।

छोटे-छोटे बच्चों ने संगीतमय प्रस्तुति दी।

अभिभावकों और शिक्षकों ने बच्चों के प्रदर्शन की प्रशंसा की।

बच्चों ने द जंगल बुक कहानी पर प्ले किया।