Madhubani News: सड़क किनारे मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी; एक्सीडेंट से मौत होने की आशंका
जाँच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
जिले में एक तीस वर्षीय अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया है। घटना मधवापुर थाना क्षेत्र के एनएच 227 पर बासुकी चरौत के पास की है। शव की सूचना मिलते ही लोगों की कफी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
Trending Videos
स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी बड़े वाहन से एक्सीडेंट होने से मौत मालूम पड़ रही है। लोगों ने गुरुवार सुबह में जब शव को देखा तो डायल 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना मिलते ही 112 नंबर की वाहन जांच करने तुरंत पहुंची।
शव की सूचना मिलते ही मधवापुर थाना अध्यक्ष पंकज चौधरी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी हुई है। शव नग्न अवस्था में है। वहीं सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए है। उन्होंने मीडिया को बताया कि प्रथम दृष्टिया एक्सीडेंट से मौत होना प्रतीत हो रही है।