Maa Chintpurni Temple Will Open Thursday At 4 Am Maa Naina Temple Will Remain Open For 21 And A Half Hours – Amar Ujala Hindi News Live


Shardiya Navratri 2024
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
वीरवार से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रों के लिए हिमाचल प्रदेश के शक्तिपीठों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंदिरों को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। नवरात्र में शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी का दरबार साढ़े 21 घंटे तक खुला रहेगा। कांगड़ा की शक्तिपीठों के कपाट सुबह पांच बजे से खुलेंगे।
उधर तीन अक्तूबर को मां चिंतपूर्णी में सुबह चार बजे माता की पिंडी के दर्शन के लिए मंदिर के कपाट खुल जाएंगे। सुगम दर्शन प्रणाली से भी श्रद्धालु माता के दर्शन सहजता से कर सकेंगे। चिंतपूर्णी में 3 से 12 अक्तूबर तक असूज नवरात्र मेला भी आयोजित होगा। 300 पुलिस और होम गार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाने के लिए तैनात रहेंगे।
शक्तिपीठ श्री नयनादेवी जी मंदिर नवरात्र के दौरान रात 12:00 बजे से 2:00 बजे और दोपहर 12:00 बजे से 12:30 बजे तक बंद रहेगा। मंदिर और श्रद्धालुओं के लिए पुलिस और होमगार्ड के 600 जवान तैनात रहेंगे। मेले के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। टोबा से श्री नयनादेवी जी नगर तक 9 सेक्टर बनाए गए हैं। पंजाब के कारीगर मंदिर को भव्य रूप से सजाने में लगे हुए हैं।