Published On: Sat, Jun 1st, 2024

LS Election: जहानाबाद लोकसभा में मतदाताओं ने किया वोट बहिष्कार, कहा- दबंगई से परेशान हैं, नहीं करेंगे मतदान


Bihar News: Voters boycotted votes in Jehanabad Lok Sabha, development

जहानाबाद लोकसभा सीट पर वोट बहिष्कार
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक तरफ प्रशासन मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर लोगों से लोकसभा चुनाव में अधिक संख्या में वोट करने की अपील कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले गया जिले अतरी विधानसभा क्षेत्र के मोकमचक गांव के ग्रामीण इस चुनाव का बहिष्कार कर मतदान न करने के लिए अड़े है। मामला ग्रामीणों के रास्ते से आवागमन से जुड़ा है।

 

आपको बता दे कि गांव के सरकारी रास्ते पर गांव के ही दबंग ने कब्जा कर सड़क को अतिक्रमण कर आवागमन बंद कर दिया है। जिसके चलते अब गांव के ग्रामीणों को दूसरे रास्ते से निकलकर जाना पड़ रहा है। लेकिन, इस बीच 671 वोटिंग वाले गांव के लोग अधिक परेशान हैं। उन्हें गांव से बाहर निकलने के लिए दूसरे रास्ते से आना जाना पड़ रहा है। मामले में सभी ग्रामीण जिला जिला प्रशासन और नेताओं को भी अवगत करा चुके हैं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके बाद अब ग्रामीण लोकसभा चुनाव में वोट न कर चुनाव का बहिष्कार करने की बात कही हैं।

 

एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया

वहीं मोकमचक गांव के सामुदायिक भवन में बूथ संख्या 124 बनाया गया है। उक्त बूथ पर कुल 671 मतदाता हैं। लेकिन, सड़क और विधालय नहीं होने के कारण एक भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। 

 

ग्रामीणों का आक्रोश देख अधिकारी बैरंग लौटें 

वोट बहिष्कार की सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बड़े अधिकारी मतदान केंद्र पहुंचे। मौजूद अधिकारियों के सामने मतदान केन्द्र के पास जमे रहे और सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते रहे। अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद भी गांव के लोग नहीं माने। ग्रामीणों का विरोध देख सभी अधिकारी बैरन लौटें गए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>