Published On: Fri, Aug 2nd, 2024

LS: ‘बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं’, राहुल का दावा- चक्रव्यूह वाले बयान के बाद ईडी बना रही छापेमारी की योजना


Lok Sabha Budget session Rahul Gandhi Chakravyuh statement ED Raid anurag thakurreply pm modi reaction news

राहुल गांधी
– फोटो : एएनआई (फाइल)

विस्तार


कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दावा किया कि 29 जुलाई को संसद में उनके चक्रव्यूह बयान के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन पर छापेमारी की योजना बना रही है। उन्होंने बताया कि वह बांहें फैलाकर इंतजार कर रहे थे, जब ईडी के सूत्रों ने उन्हें बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी। 

Trending Videos

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एकिस पर पोस्ट करते हुए कहा, “जाहिर है कि दो में से एक को मेरा चक्रव्यूह वाला बयान पसंद नहीं आया होगा। ईडी के सूत्रों ने बताया कि छापेमारी की योजना बनाई जा रही है। मैं बांहें फैलाकर इंतजार कर रहा हूं। मेरी तरफ से चाय और बिस्किट। बता दें कि लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला किया था। उन्होंने कहा कि देश के किसान, मजदूर और नौजवान भयभीत है।”

राहुल गांधी ने की पीएम मोदी की आलोचना 

राहुल गांधी ने कमल के चिह्न को प्रदर्शित करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और दावा किया कि 21 वीं सदी का नया चक्रव्यूह रचा गया है। उन्होंने आगे कहा, “कुरुक्षेत्र में हजारों साल पहले छह लोगों ने अभिमन्यु को चंक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। मैंने थोड़ा रिसर्च किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह से भी जाना जाता है, जिसका अर्थ है कमल का निर्माण। चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है। 21वीं सदी में नया चकक्रव्यूह रचा गया है। प्रधानमंत्री इसका चिह्न अपने सीने पर पहनते हैं। जो अभिमन्यु के साथ किया गया, वही अब जेश की जनता के साथ किया जा रहा है। अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज छह लोग चक्रव्यूह के केंद्र में है। आज छह लोग भारत को चला रहे हैं।- नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अजीत डोभाल, मोहन भागवत, अंबानी और अदाणी। कांग्रेस सांसद ने कहा कि विपक्ष ने मध्यम वर्ग पर वार किया है। जो चक्रव्यूह केंद्रीय सरकार रच रही है, वह करोड़ों लोगों को नुकसान पहुंचा रहा है।”

राहुल गांधी के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार

राहुल गांधी के इस बयान पर अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने चक्रव्यूह का मुद्दा उठाकर अच्छा किया, क्योंकि इस देश ने कांग्रेस के कई सारे चक्रव्यूह को अच्छे से देखा है। उन्होंने कांग्रेस पर सात चक्रव्यूह का जिक्र कर कहा कि पहला चक्र चक्रव्यूह कांग्रेस खुद है जिसने देश को बांट दिया। इस पर पीएम मोदी ने अनुराग ठाकुर के इस बयान पर उनकी सराहना की। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, “मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोगी अनुराग ठाकुर का यह भाषण अवश्य सुनना चाहिए। यह तथ्य और हास्यों के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया की गंदी राजनीति को उजागर करता है।” बता दें कि संसद में बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू हुआ था। इस सत्र का समापन 12 अगस्त को होगा। 





.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>