Published On: Sun, Jul 21st, 2024

Love Affair: साल भर पहले जीजा ने पत्नी के भाई की शादी कराई, अब बच्चा होने के बाद उसकी बीबी को लेकर भागा


Love Affair: A year ago, brother-in-law got his wife's brother married, now he absconded with his wife

पीड़ित युवक अंकित और उसकी पत्नी निशा
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


वैशाली जिले के हाजीपुर जंक्शन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां जनहित एक्सप्रेस से आ रहे जीजा, उसकी पत्नी का भाई और सलहज जंक्शन पर उतरे। उसके बाद पत्नी का भाई चाय लाने चला गया। इसी दौरान जीजा सलहज को लेकर फरार हो गया। उसके बाद से पीड़ित परेशान है।

जानकारी के मुताबिक, सिमरी बख्तियारपुर ससुराल से एक युवक अपनी पत्नी और जीजा के साथ ट्रेन में सवार होकर हाजीपुर जंक्शन आए थे। जहां से निजी गाड़ी से मुजफ्फरपुर जाना था। सभी सुबह तीन बजे हाजीपुर जंक्शन पर उतरे थे। हाजीपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर उतरने के बाद पत्नी ने पति से चाय लाने को कहा। उसके बाद महिला अपने तीन महीने के बेटे को लेकर नंदोसी के साथ फरार हो गई। पति को छोड़ने वाली महिला की पहचान किशनपुर मधुबन थाना कुढ़नी मुजफ्फरपुर निवासी अंकित कुमार की पत्नी निशा कुमारी के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि निशा अपने साथ अटैची में रखे तीन लाख के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नकदी भी ले गई। वहीं, अंकित के जीजा की पहचान हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकारा निवासी शुभम सिंह के तौर पर हुई है, जो पहले से तीन बच्चों का पिता है। शुभम ने एक साल पहले अपनी पत्नी के भाई की शादी करवाई थी। अब वह अंकित के तीन महीने के बेटे और उसकी पत्नी को लेकर फरार हो गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद अंकित के परिवार वाले भी हाजीपुर जंक्शन पर पहुंच गए।

वहीं, हाजीपुर जीआरपी पुलिस ने बताया कि हाजीपुर जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच करवाई जा रही है। पुलिस भी पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>