Love Affair: युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर पांच साल यौन शोषण किया, फिर तुड़वाई शादी; अब युवती को छोड़ दिया
पीड़िता ने थाने में दी शिकायत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर में एक युवक ने एक युवती को पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर शादी का झांसा देकर पांच साल तक छलकर संबंध बनाए। उसके बाद छोड़ दिया। फिर युवती की दूसरी जगह शादी हो जाने के बाद युवक का मन नहीं भरा तो उसके ससुराल पक्ष के लोगों को बरगला कर शादी तुड़वा दी। उसके बाद उक्त युवक ने फिर से प्रेम जाल में फंसाया और अब युवती को छोड़कर फरार हो गया। मामला जिले के कटरा प्रखंड क्षेत्र के जजुआर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़िता अब न्याय की गुहार लगा रही है।
मुजफ्फरपुर जिला निवासी पीड़िता को सामाजिक न्याय नहीं मिला तो थक-हार कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस से की गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसका पांच साल पहले पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय युवक मो. फजलुर रहमान से संपर्क हुआ था। उसने मीठी-मीठी बातें कर मुझे प्रेम जाल में फंसाया और यह अगले पांच साल तक चलता रहा। इसकी भनक मेरे परिवार वालों को लग गई, जिसके बाद परिवार ने शादी की बात कही। लेकिन लड़के और उसके परिवार वालों ने शादी करने से इनकार कर दिया। फिर पिता ने दूसरे लड़के से मेरी शादी करवा दी। एक साल तक सब ठीक चला। इसी बीच आरोपी फिर से आया और ससुराल पक्ष के लोगों को गलत तरीके से बरगला दिया और मेरी शादी तुड़वा दी।
पीड़िता ने बताया कि मेरी शादी टूटते ही आरोपी ने मुझसे फिर से संपर्क कर शादी का झांसा दिया और फिर से संबंध बनाए। इस दौरान मुझे दरभंगा शहर में ले गया और फिर मुझे अकेला छोड़कर भाग गया। किसी तरह से वापस अपने घर लौटी और परिवार को पूरी बात बताई। उसके बाद युवक के परिवार वालों ने थाने जाने से मना किया और पैसे लेकर मामला रफा-दफा करने की बात कही। जब मेरे परिवार ने इससे इनकार कर दिया तो धमकी दी, जिसके बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। यही नहीं बल्कि परिवार को पैसे लेकर मैनेज करने की बात कही जा रही है।
शिकायत मिलने के बाद से कटरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एसएचओ कटरा कुमार अभिषेक ने बताया कि जजुआर थाना क्षेत्र में एक पीड़िता द्वारा शादी का झांसा देकर यौन शौषण कर छोड़ने और फिर शादी नहीं करने और धमकी दिए जाने से संबंधित जानकारी दी गई है। मामले में पुलिस ने पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है।