Lop Jairam Thakur Said Jan Manch Was For The Public It Was Not A Picnic Of Sukhu Government – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
पूर्व की भाजपा सरकार के समय में चले जनमंच कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस सरकार की तरफ से लगाए गए आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तीखा पलटवार किया है। मंडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार में जो जनमंच कार्यक्रम चला था वो जनता की समस्याओं के समाधान का मंच था। वो सुक्खू सरकार की पिकनिक नहीं थी, जिसमें सीएम दूरदराज के गांवों में जाकर रात को नाटी डालकर वापस आ जाते हैं जबकि वहां की समस्याओं का कोई समाधान नहीं होता। उन्होंने कहा कि जनमंच में हर व्यक्ति के हाथ में माईक देकर उनकी समस्याओं को जाना जाता था और मौके पर ही उनका समाधान भी होता था। यहां कांग्रेस सरकार में तो किसी को बोलने तक की आजादी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि जिस नेता ने इस तरह के आरोप लगाए हैं वे उनके बेबुनियाद आरोपों का जबाव देना उचित नहीं समझते हैं।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के हर विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसका समय आने पर खुलासा किया जाएगा और जिस दिन खुलासा होगा उस दिन सरकार के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। सरकार बताए कि बद्दी की एसपी रातोंरात अपना आवास छोड़कर कहां चली गई। लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, उद्योग विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है जिसकी सरकार कोई जांच नहीं करवा रही है।
इससे पूर्व उन्होंने हिमाचल प्रदेश अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के शिल्पकार सुनील उपाध्याय की जयंती पर मंडी के संस्कृति सदन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। जहां उन्होंने सुनील जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि प्रदेश में विद्यार्थी परिषद का स्वरूप विराट बनाने हेतु उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हालांकि मुझे उनके साथ ज्यादा काम करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उनके विचारों को सुनने और समझने का सौभाग्य अवश्य प्राप्त हुआ है। संगठन के प्रति उनके द्वारा कही गई बातों की अनुभूति आज भी मन में है। संगठन के लिए वे सदैव प्रेरणास्रोत रहेंगे। सुनील उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मंडी में सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट मंडी द्वारा आयोजित इस संगोष्ठी में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी उन्होंने सम्मानित किया। बाद में पूर्व मुख्यमंत्री किश्तवाड़ में वीरगति को प्राप्त हुए नाचन के नायब सूबेदार राकेश कुमार के घर जाकर उनके परिजनों से मिले और संवेदना व्यक्त की।