Lok sabha speaker om birla daughter anjali got married know who is om birlas son in law anees rajani

कोटा. देवउठनी एकादशी यानी देव दिवाली मनाए जाने के साथ शादी समारोह की शुरुआत भी हो गई है. कोटा में सैकड़ों की तादाद में वर-वधू परिणय सूत्र में बंधे. वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की बेटी अंजलि भी मंगलवार को परिणय सूत्र में बंध गईं हैं. अंजलि बिरला अपने फ्रेंड अनीस राजानी के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं. अंजलि और अनीस की शादी समारोह से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में यह जोड़ा फिल्मी गाने पर खूबसूरत डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं दूल्हा- दुल्हन एक-दूसरे को वरमाला पहनाते भी नजर आ रहे हैं.
जीएमसी टाउनशिप में हुई विवाह की रश्में
अंजलि और अनीस की शादी का यह आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया गया. इस आयोजन में अतिथियों ने जोड़े को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी. विवाह की रस्में जीएमए टाउनशिप में हुई. नवदंपती को आर्शीवाद देने कई मंत्री, सांसद, विधायक, अधिकारी व सेलिब्रिटी कोटा पहुंचे. आज सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी कोटा पहुंचकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आवास पर पहुंचकर शादी की शुभकामनाएं दी. साथ ही बिरला की बेटी अंजलि और दामाद अनीस राजानी को आर्शीवाद दिया. वहीं स्वागत समारोह में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी शामिल हुए.
रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं अंजलि बिरला
आपको बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा बूंदी के सांसद हैं और लगातार दूसरी बार लोकसभा के अध्यक्ष बने हैं. ओम बिरला को दो बेटियां हैं, जिसमें अंजलि बिरला छोटी बेटी है. मिली जानकारी के अनुसार, अंजलि बिरला ने अपने फ्रेंड बिजनेसमैन अनीस राजानी के साथ सात फेरे लिए हैं. वीडियो में दुल्हन अंजलि लवेंडर कलर के गाउन में दिख रही हैं. वहीं अनीस ग्रीन कुर्ता-पायजामा में ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे हैं. शादी की रस्में शैक्षणिक नगरी बूंदी के जीएमए टाउनशिप में कई जगहों पर हुई. कुछ रस्में चंबल रिवर फ्रंट पर भी की गई. अंजलि बिरला दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएट हैं और 2019 यूपीएसएसी क्लीयर किया था. उनका चयन भारतीय रेलवे लेखा सेवा के लिए हुआ है. मीडिया रिपोटर्स के अनुसार वर्तमान में रेल मंत्रालय में कार्यरत हैं. वहीं अनीस कोटा की बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.
Tags: Kota news, Local18, Loksabha Speaker, Om Birla, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 19:54 IST