Lok Sabha Election Voting Percentage Himachal Pradesh – Amar Ujala Hindi News Live


मतदान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 71 फीसदी मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इसके आंकड़े जारी किए। मंडी संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 73, हमीरपुर में 72, शिमला में 71 तथा कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में सबसे कम 68 फीसदी मतदान हुआ। मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत आनी में 73, बल्ह में 75, बंजार में 70, भरमौर में 62, द्रंग में 74, जोगिंद्रनगर में 68, करसोग में 72, किन्नौर में 70, कुल्लू में 71, लाहौल-स्पीति में 75, मनाली में 72, मंडी में 75, नाचन में 77, रामपुर में 74, सरकाघाट में 67, सिराज में 75 और सुंदरनगर में 76 फीसदी मतदान हुआ।