Lok Sabha Election: Mlas Are Sweating In The Battle Of Lok Sabha, Roaming Around In Panchayats To Seek Votes – Amar Ujala Hindi News Live


विधायक सुरेंद्र शौरी, हरीश जनार्था।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार से भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी अपने विधानसभा हलके में कंगना रणौत के लिए जनसंपर्क अभियान में खूब पसीना बहा रहे हैं। वह बुधवार को सैंज में थे और वीरवार को बंजार जाएंगे। शौरी करीब 30 ग्राम पंचायतों को कवर कर चुके हैं और अभी उन्हें 20 से ज्यादा में जाना है। सुबह शुरू होने वाला प्रचार का यह सिलसिला रात नौ से दस बजे तक चलता है। शौरी का कहना है कि बंजार ने वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा को जबरदस्त लीड दी थी और इस बार कंगना को भी यहां से अच्छे वोट दिलाना उनकी जिम्मेदारी है।