Lok Sabha Election, Hp Assembly Byelection: Election Campaigning Will End In Himachal At 6 Pm Today – Amar Ujala Hindi News Live


बड़ा भंगाल, शाक्टी रवाना हुईं पोलिंग पार्टियां।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में आज चुनाव प्रचार थम जाएगा। ऐसे में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए बाहरी राज्यों से आए विभिन्न पार्टियों के स्टार प्रचारकों को हिमाचल छोड़ना होगा। रैलियों और सभाओं पर विराम लग जाएगा। पार्टी प्रत्याशी और दलों के नेता डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे। 1 जून को सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक प्रदेश की चार लोकसभा सीटों और छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान होगा।
इस दौरान अगर मतदान केंद्र के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी होगी, तो उनसे मतदान कराने के बाद ही केंद्र बंद होंगे। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 30 मई शाम छह बजे से और एक जून को रात 12 बजे तक शराब के ठेके बंद रहेंगे। मतगणना के दिन 4 जून को भी पूरा दिन शराब के ठेके बंद रहेंगे। पुलिस ने पड़ोसी राज्यों के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया है। चंबा के साथ लगती जम्मू और किन्नौर के साथ लगती चीन सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
लोकसभा चुनाव के लिए जिला कुल्लू के अति दुर्गम पोलिंग बूथ शाक्टी के लिए पोलिंग पार्टी रवाना हो गई है। एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने टीम को रवाना किया गया। यहां पहुंचने के लिए टीम को करीब 20 किमी की चढ़ाई चढ़कर पहुंचना होगा। इसी तरह कांगड़ा जिले के बड़ा भंगाल के लिए पोलिंग पार्टियां हेलिकाॅप्टर से रवाना हुईं। हिमाचल प्रदेश में 1 जून को अंतिम चरण में मतदान होना है।