Lok Sabha Election And Hp Assembly Byelection: The Changed Equations Complicated The Electoral Mathematics – Amar Ujala Hindi News Live


हिमाचल लोकसभा चुनाव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के बदले समीकरणों ने चुनावी गणित उलझा दिया है। भाजपा को चुनाव के लिए मुंबई से सिने तारिका कंगना रणौत को बुलाकर मंडी के रण में उतारना पड़ा है तो वहीं कांग्रेस को पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा को नई दिल्ली से बुलाकर कांगड़ा के किले को फतह करने के लिए उतारना पड़ा। कांग्रेस और भाजपा में लगभग हर सीट पर कांटे की टक्कर है। आज जनता ही अपने वोट से तय करेगी कि इनमें से किसे लोकसभा और विधानसभा के लिए भेजना है। दोनों चुनावों में कुल 62 प्रत्याशी मैदान में हैं।