Lok Sabha Election And Assembly Byelection: Disaster And Agniveer Became Big Issues In The Last Phase Of Camp – Amar Ujala Hindi News Live
![](https://net4newsonline.in/wp-content/uploads/2024/05/ad6-min.jpg)
![Himachal Election: लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में आपदा, अग्निवीर बने बड़े मुद्दे Lok Sabha election and assembly byelection: Disaster and Agniveer became big issues in the last phase of camp](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2024/05/27/lok-sabha-election_610f507b4643aaf429fd7b80a08b0255.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव प्रचार के अंतिम दौर में हिमाचल प्रदेश में आपदा और अग्निवीर दो बड़े मुद्दे बन गए हैं। मोदी और शाह के इन दोनों ही मुद्दों पर हमलों के बाद राहुल गांधी ने भी रविवार को अपने तरकश से निकालकर कई तीर दागे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मई को मंडी में आयोजित रैली में कहा कि केंद्र से आई सैकड़ों करोड़ रुपये की राहत राशि पर हिमाचल प्रदेश में बंदरबांट हुई है। उन्होंने केंद्र में तीसरी बार सरकार बनने के बाद इस पर जांच बैठाने का भी एलान कर डाला।