Lok Sabha Election: After Scrutiny, 40 Nomination Papers For Parliamentary Constituencies And 25 For Assembly – Amar Ujala Hindi News Live


चुनाव(सांकेतिक)
– फोटो : istock
विस्तार
लोकसभा चुनाव के लिए भरे गए 11 और विधानसभा उपचुनाव के तीन नामांकन रद्द हुए हैं। संसदीय क्षेत्रों में 80 नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद अब 40 और विधानसभा उपचुनाव में 35 नामांकनों में से 25 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। 51 प्रत्याशियों ने लोकसभा क्षेत्रों के लिए 80 नामांकन भरे थे, जबकि उपचुनाव के लिए 33 उम्मीदवारों ने 35 नामांकन भरे थे। संसदीय क्षेत्र कांगड़ा में कुल 23 नामांकनों में से छंटनी के बाद 11 नामांकन, मंडी में 22 में से 10, हमीरपुर में 20 में से 12 तथा शिमला में कुल 15 में से 7 नामांकन सही पाए गए। वहीं कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के विजय कुमार, कांग्रेस के आशीष बुटेल ने कवरिंग प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा था, वह रद्द हुआ है।