Lok Sabha Election 2024 LIVE: 1 बजे तक 39% मतदान; बंगाल में बंपर वोटिंग, दिल्ली में सबसे कम

Lok Sabha Elections 2024 6th Phase Voting Live Updates: छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 लोकसभा सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो चुकी है। पोलिंग बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें हैं। तपती गर्मी के कारण सुबह-सुबह वोट डालने की होर मची हुई। आज जिव 59 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं उनमें दिल्ली की सभी 7 सीटें भी शामिल हैं। इसके अलाव, उत्तर प्रदेश की 14, हरियाणा की 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8 सीटों पर भी मतदान हो रहे हैं। छठे चरण में ओडिशा की 6 सीटों, झारखंड की 4 सीटों और जम्मू-कश्मीर में एक सीट पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इस चरण में कुल 11.13 करोड़ मतदाता 889 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर शनिवार को 1.52 करोड़ से अधिक मतदाता 13637 बूथ पर अपनी पसंद का सांसद चुनने के लिए मतदान कर रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी के अलग-अलग हिस्सों से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना हुईं। एक लाख तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों को मतदान कार्य में लगाया है। भीषण गर्मी चुनौती भीषण गर्मी के कारण चुनाव आयोग के सामने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ाने की भी चुनौती रहेगी। 12 मई 2019 को हुए बीते लोकसभा चुनाव में दिल्ली में 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ था। उस दिन अधिकतम पारा 39 डिग्री सेल्सियस रहा था। सीट वार बात करें तो नई दिल्ली सीट पर सबसे कम 56.87 फीसदी मतदान हुआ था।
लोकसभा चुनाव की पल-पल की जानकारी के लिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ बने रहें।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर में दोपहर 2 बजे भी कम नहीं हुआ मतदाताओं का उत्साह, पोलिंग बूथ के बारह लंबी कतारें
Lok Sabha Election 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में लोगों का उत्साह वोटिंग को लेकर देखते ही बनता है। दोपहर के दो बजे भी लोग बूथ के बाहर लंबी लाइन लगाकर खड़े दिखाई दिए। इलेक्शन कमीशन ने इन तस्वीरों को अपने एक्स के ऑफिसियल हैंडल पर इसकी तस्वीर साझा की है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: सीडीएस अनिल चौहान ने पत्नी के साथ डाला वोट
Lok Sabha Election 2024 LIVE: सीडीएस अनिल चौहान ने लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग किया, बूथ के बाहर आकर मीडिया से बोले कि सभी नागरिकों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक रिकार्ड वोटिंग , अभी तक 39.19 फीसदी लोगों ने डाले वोट, बंगाल सबसे तेज
Lok Sabha Election 2024 LIVE: देश में चल रहे छठे चरण के चुनाव में मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 1 बजे तक 39.13 फीसदी लोग अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। सबसे ज्यादा उत्साह बंगाल के लोगों में देखने को मिला यहां पर 54.80 फीसदी लोगो अपना वोट डाल चुके हैं वहीं बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, जम्मू- कश्मीर में 35.22, झारखंड़ में 42.54, ओडिसा में 35.69, उत्तर प्रदेश में 37.23 फीसदी वोटिंग हो चुकी हैं। दिल्ली के लोग दूसरे राज्यों के मुकाबले धीमें रहे यहां 34.37 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत, बिहार में वैशाली सबसे आगे
Lok Sabha Election 2024 LIVE: तपती गर्मी में भी मतदाता बढ़-चढ़ कर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। बिहार की आठ सीटों पर चल रहे छटवें चरण के चुनाव में दोपहर के 1 बजे तक के मतदान के आंकडे आ गए हैं। वैशाली में सबसे ज्यादा 40.48 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। इसके साथ ही वाल्मिकी नगर में 34.64 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 37.75 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण-में 37.57 प्रतिशत, शिवहर में 38.89 प्रतिशत, गोपालगंज में34.65 प्रतिशत,, सीवान में 31.59 प्रतिशत और महाराजगंज में 34.75 प्रतिशत मतदान हो चुका है, कुल मिलाकर इन आठ सीटों पर 36.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग दोपहर 1 बजे तक कर लिया है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने डाला वोट, पिंक बूथ पर जाकर किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 LIVE: देश की प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मतदाताओं की कतार में लगीं और राष्ट्रपति भवन परिसर में स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय के मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। यह एक पिंक बूथ है जिसका पूरा प्रबंधन महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: बिहार में 11 बजे तक कितना मतदान
Lok Sabha Election 2024 LIVE: बिहार में लोकसभा चुनाव के छठे चरण की आठ सीट पर शनिवार पूर्वाह्न 11 बजे तक 23.67 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार की इन आठ लोकसभा सीट पर शनिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आठ लोकसभा सीट… वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में सुबह 11 बजे तक क्रमशः 20.11 प्रतिशत, 23.84 प्रतिशत, 23.10 प्रतिशत, 25.77 प्रतिशत, 27.98 प्रतिशत, 22.61 प्रतिशत, 22.42 प्रतिशत और 23.57 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: कश्मीर में भी बंपर वोटिंग, 11 बजे तक 23% मतदान
Lok Sabha Elections 2024 6th Phase Voting Live Updates: जम्मू कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर तेजी से मतदान हो रहा है और सुबह 11 बजे तक 18.36 लाख मतदाताओं में से 23 फीसदी से अधिक ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया। अधिकारियों ने यहां बताया कि राजौरी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 34.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि अनंतनाग और कुलगाम विधानसभा क्षेत्र ही दो इलाके हैं जहां अभी तक 15 प्रतिशत से कम मतदान दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बिजबेहरा में एक घटना को छोड़कर पूरे लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। इस निर्वाचन क्षेत्र के तहत पांच जिलों कुलगाम, अनंतनाग, पुंछ, शोपियां और राजौरी के 18 से अधिक विधानसभा क्षेत्र आते हैं।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत मतदान
58 सीटों पर छठे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 25.76% मतदान हुआ है।
बिहार- 23.67%
हरियाणा- 22.09%
जम्मू और कश्मीर- 23.11%
झारखंड- 27.80%
दिल्ली- 21.69%
ओडिशा- 21.30%
उत्तर प्रदेश-27.06%
पश्चिम बंगाल- 36.88%
Lok Sabha Election 2024 LIVE: केजरीवाल ने अपने पिता के संग किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने बुजुर्ग पिता और अपने परिवार के सदस्यों के साथ दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 LIVE: देश के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। राजीव कुमार ने बताया, “ये मेरे लिए बहुत ही गर्वपूर्ण विषय है। मेरे पिता 95 साल के हैं। उन्होंने आज मतदान किया। हमारे परिवार के 3 पीढ़ी ने आज एक साथ मतदान किया। हर वोटर को जरूर वोट डालना चाहिए।”
Lok Sabha Election 2024 LIVE: यूपी में 162 प्रत्याशी मैदान में
Lok Sabha Election 2024 LIVE: आयोग के अनुसार छठे चरण में 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला दो करोड़ 70 लाख से अधिक मतदाता करेंगे। इनमें एक करोड़ 43 लाख से अधिक पुरुष और एक करोड़ 27 लाख से अधिक महिला मतदाता हैं, जबकि 1,256 ‘थर्ड जेंडर’ श्रेणी के मतदाता हैं।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: यूपी की 14 सीटों पर 9 बजे तक 12 फीसदी मतदान
Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा के छठवें चरण में उत्तर प्रदेश में 14 सीट पर शनिवार सुबह नौ बजे तक 12.33 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश की 14 सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हुआ। वोट शाम छह बजे तक पड़ेंगे। छठे चरण में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी, तृणमूल कांग्रेस के ललितेश पति त्रिपाठी और भोजपुरी फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ समेत 162 उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला होगा।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती
Lok Sabha Election 2024 LIVE: बता दें कि 1987 के विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोप लगाए गए थे। चुनाव परिणाम घोषित करने में एक सप्ताह की देरी की गई थी। आरोप था कि मतपत्रों को बदलकर मोहिउद्दीन शाह को जितवाया गया था। पहले वह हार मा चुके थे लेकिन फिर उन्हें विजयी घोषित किया गया। जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रहे थे। मतदान में गड़बड़ी की बात पर सलाहुद्दीन और मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट के कार्यकर्ताओं में झड़प हो गई थी। इस चुनाव के बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीति की दिशा बदल गई थी। विस्तार से पढ़ें
Lok Sabha Election 2024 LIVE: 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण की वोटिंग में तपती गर्मी के बीच वोट डाले जा रहे हैं। सुबह नौ बजे तक के आंकड़े सामने आए हैं। इसके मुताबिक, अब तक 10.82 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: स्वातिम मालीवाल ने महिलाओं से की वोट डालने की अपील
Lok Sabha Election 2024 LIVE: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद लोगों से वोटिंग की अपील की। उन्होंने कहा, “आज लोकतंत्र का बहुत महत्वपूर्ण दिवस है मैं सबसे अपील करती हूं बाहर आकर अपना मतदान करें। खासकर मैं महिलाओं से अपील करती हूं कि वो अपना बहुकिमती वोट जरूर डालें। इस देश में महिलाओं की भागिदारी राजनीति में बहुत जरूरी है।”
Lok Sabha Election 2024 LIVE: सोनिया और राहुल गांधी ने किया मतदान
Lok Sabha Election 2024 LIVE: लोकसभा चुनाव के लिए 6ठे चरण की वोटिंग जारी है। दिल्ली की सभी सात सीटों पर मतदान हो रहा है। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: राबर्ट वाड्रा और बच्चों के साथ प्रियंका गांधी ने किया मतदान
Lok Sabha Elections 2024 6th Phase Voting Live Updates: कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांझी वाड्रा, उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों के बच्चों रेहान राजीव वड्रा और मिराया वड्रा ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: धरने पर बैठीं महबूबा मुफ्ती
Lok Sabha Election 2024 LIVE: पीडीपी प्रमुख और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों और कार्यकर्ताओं को बिना किसी कारण के हिरासत में लिया है।
Lok Sabha Election 2024 LIVE: मनोज तिवारी ने भी डाला वोट
Lok Sabha Elections 2024 6th Phase Voting Live Updates: उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद और भाजपा उम्मीदवार मनोज तिवारी का कहना है, “कांग्रेस द्वारा चुना गया उम्मीदवार (कन्हैया कुमार) देश की सेना को गाली दे रहा है। मुझे लगता है कि पारंपरिक मतदाता भी उसे वोट नहीं देंगे। वे वोट देने से इनकार कर देंगे। वोट करेंगे लेकिन उनके पक्ष में वोट नहीं देंगे, हमें देश के विकास के लिए और पीएम मोदी के लिए वोट देना है।”
Lok Sabha Election 2024 LIVE: महबूबा का आरोप- PDP कार्यकर्ताओं को वोटिग से रोका जा रहा
Lok Sabha Elections 2024 6th Phase Voting Live Updates: जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर आज वोट डाले जा रहे हैं। इस बीच महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाए हैं कि वोटिंग से पहले उनकी पार्टी पीडीपी के कार्यकर्ताओं को पकड़ लिया गया और वोटिंग से रोका जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि एलजी से इसकी शिकायत की गई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।