Lok Sabha Chunav: Conducting Elections In The Hills Is Like A Mountain – Amar Ujala Hindi News Live


कहीं चौपर तो कहीं मीलों पैदल चल मतदान केंद्रों तक पहुंचे कर्मी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना कर दी गईं। हिमाचल में पोलिंग पार्टियों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई मतदान केंद्र काफी दूर और अति दुर्गम इलाकों में हैं, जहां पहुंचना पोलिंग पार्टियों के लिए किसी युद्ध जीतने से कम नहीं है। इन्हीं में से एक मतदान केंद्र है कुल्लू जिले का शाक्टी। यहां तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को 15 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ा। खड़ी चढ़ाई और संकरे रास्ते को पार करते हुए ईवीएम मजदूरों की मदद से केंद्र तक पहुंचाई गईं।
बंजार से लेकर निहारनी तक पोलिंग पार्टी गाड़ी से पहुंची। निहारनी से आगे शाक्टी तक पैदल ही जाना पड़ा। आठ सदस्यों वाली टीम निहारनी से वीरवार दोपहर करीब 1:15 बजे शाक्टी के लिए पैदल रवाना हुई। शाक्टी मतदान केंद्र में बिजली की सुविधा भी नहीं है। मतदान के दिन ईवीएम भी सोलर पैनल से चलेगी। मणिकर्ण के रशोल, सैंज के मझाण के लिए भी पार्टियों को पैदल चलना पड़ा। एसडीएम बंजार पंकज शर्मा ने बताया कि दुर्गम इलाकों के पोलिंग बूथों के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। शाक्टी के लिए रवाना हुई टीम निहारनी से पैदल गई। ईवीएम दो मजूदरों की सहायता से केंद्र तक पहुंचाई गईं।