Live Score IND vs AFG : अर्धशतक लगाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव, फारूकी को मिली सफलता, हार्दिक क्रीज पर
09:30 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : सूर्यकुमार यादव आउट
फजलहक फारूकी ने शानदार लय में दिख रहे सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को पांचवां झटका दिया। सूर्यकुमार यादव अच्छी फॉर्म में चल रहे थे और उन्होंने अपने करियर का 19वां अर्धशतक लगाया, लेकिन फजलहक ने उनकी पारी का अंत करने में ज्यादा देर नहीं लगाई।
09:29 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : सूर्यकुमार ने जड़ा अर्धशतक
सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया। यह उनके करियर का 19वां पचासा है। उनकी पारी के दम पर ही भारत 150 रन का स्कोर पार करने में सफल रहा।
09:13 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : सूर्यकुमार की सधी बल्लेबाजी
लगातार झटकों के बाद सूर्यकुमार यादव ने भारतीय पारी को संभाला और कुछ अच्छे शॉट खेल अफगानिस्तान के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाया। दूसरे छोर से सूर्यकुमार का साथ देने हार्दिक पांड्या मौजूद हैं। 14 ओवर की समाप्ति के बाद भारत ने चार विकेट पर 115 रन बना लिए हैं।
08:57 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : राशिद ने भारत को दिया चौथा झटका
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान ने शिवम दुबे को आउट कर भारत को चौथा झटका दिया। शिवम राशिद की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। शिवम ने सात गेंदों पर 10 रन बनाए। फिलहाल क्रीज पर सूर्यकुमार यादव मौजूद हैं और उनका साथ देने हार्दिक पांड्या आए हैं।
08:41 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : कोहली पवेलियन लौटे
स्पिनर राशिद खान ने भारत को बड़ा झटका देते हुए सेट हो चुके विराट कोहली को पवेलियन भेजा। कोहली अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली 24 गेंदों पर 24 रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए।
08:35 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : पंत आउट हुए
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने विकेट गंवा बैठे और कोहली के साथ उनकी अच्छी साझेदारी का अंत हुआ। कप्तान राशिद खान ने पंत को एलबीडब्ल्यू आउट किया और भारत को दूसरा झटका दिया। पंत 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। भारत के खिलाफ पिछले तीन टी20 में राशिद का यह पहला विकेट है।
08:29 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : कोहली-पंत ने संभाला
कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने भारतीय पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने सधी हुई पारी खेल पावरप्ले में टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया। भारत ने छह ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट पर 47 रन बनाए हैं।
08:13 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : कप्तान रोहित शर्मा आउट
फजलहक फारूकी ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आउट कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलाई। रोहित 13 गेंदों पर आठ रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ भारतीय ओपनिंग जोड़ी एक बार फिर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में नाकाम रही।
08:00 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : भारत की पारी शुरू
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की पारी शुरू हो गई है और कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली क्रीज पर उतरे हैं।
07:36 PM, 20-Jun-2024
IND vs AFG Live : दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
अफगानिस्तानः रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजिबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी।