Published On: Fri, Dec 6th, 2024

Like Every Year, This Year Too The 813th Urs Of Khwaja Gareeb Nawaz Will Be Celebrated – Ajmer News


Like every year, this year too the 813th Urs of Khwaja Gareeb Nawaz will be celebrated

हर साल की तरह इस साल भी शान और शौकत से भरेगा ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स

विस्तार


अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर भले ही विवाद हो रहा है। पर यहां के सालाना उर्स  की तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। इस साल ख्वाजा का  813 वां उर्स मनाया जाएगा। उर्स की तारीखों और उसमें होने वाले कार्यकर्मों की रूपरेखा घोषित कर दी गई है। 

Trending Videos

 

 दरगाह के खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने बताया कि अजमेर शरीफ का बहुत शुकून भरा माहौल है । कोर्ट में वाद दायर करने का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।  ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर  सभी जाति धर्म के लोग आते हैं। उर्स में ज्यादा से ज्यादा जायरीन आएं इसलिए सब कुछ तय हो गया है।  सरवर चिश्ती ने कहा कि 28 दिसम्बर को उर्स का झंडा चढ़ेगा और 2 जनवरी से उर्स की शुरुआत होगी । पहले रजब से नौ रजब तक गरीब नवाज के उर्स का आयोजन होगा।  उर्स के दौरान गुस्ल कव्वालियां सहित अन्य रस्में भी होंगी। 

हर साल की तरह इस साल भी शान और शौकत से भरेगा ख्वाजा गरीब नवाज का 813वां उर्स

20 दिसंबर को सुनवाई 

 हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने अजमेर की निचली अदालत में दरगाह में शिव मंदिर होने का वाद प्रस्तुत किया है। इसको लेकर आगामी 20 दिसंबर को न्यायालय में सुनवाई होगी। फिलहाल कोर्ट ने इस मामले में नोटिस जारी करके सभी का पक्ष जाना है। दरगाह के खादिमों का कहना है कि इस पूरे मामले से दरगाह पर कोई असर नहीं पड़ा है। लगातार जायरीन आ रहे हैं। हर साल की तरह इस साल भी गरीब नवाज का उर्स धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। 

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>