Published On: Wed, May 28th, 2025

Leaders clashed before the preparation meeting for JP-Nadda’s visit | जेपी-नड्डा के दौरे की तैयारी बैठक से पहले भिड़े नेता: देहात दक्षिण जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर और प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी के बीच हुई कहासुनी – Jaipur News



प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे की तैयारियों की बैठक से पहले दो नेता आपस में भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक प्रतिस्पर्धा चली आ रही है, लेकिन वो बैठक से पहले खुलकर सामने आ गई।

.

हुआ कुछ यूं कि बैठक से पहले जयपुर देहात दक्षिण के जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर और प्रदेश मंत्री बैठक में शामिल होने के लिए प्रदेश कार्यालय पहुंचे थे। बीजेपी के मैन पोर्च में पहुंचने के साथ ही दोनों के बीच कहासुनी शुरु हो गई।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार भूपेन्द्र सैनी तिरंगा यात्रा के प्रदेश संयोजक हैं। राजेश गुर्जर ने उनसे कहा कि वे प्रदेश नेतृत्व को उनकी रिपोर्ट गलत क्यों भेज रहे हैं। जबकि उनके क्षेत्र में तिरंगा यात्रा से संबंधित सभी कार्य अच्छी तरह से सम्पन्न कराए जा रहे हैं। इस बात पर दोनों नेता एक दूसरे से उलझ गए।

दोनो ने एक दूसरे को जमकर अपशब्द कहे। हंगामा इतना बढ़ गया कि मीटिंग में पहुंचे राजेन्द्र राठौड़ को दोनों नेताओं में बीच-बचाव किया।

बाद में कहा- जिलाध्यक्ष हमारे सम्मानीय है घटना के बाद प्रदेश मंत्री भूपेन्द्र सैनी ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर से दो बार हमारी मॉनिटरिंग टीम ने बात करनी चाहिए थी। लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई। लेकिन उन्होने जिले में जिसे तिरंगा यात्रा का संयोजक बनाया था, उनसे हमारी बात हो गई थी। उन्होने हमें रिपोर्ट भेज दी थी। इस बात को लेकर थोड़ी गलतफहमी हो गई थी। उन्हें लगा कि रिपोर्ट नहीं आई हैं। लेकिन उनके यहां से रिपोर्ट आ गई थी।

तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम पूरे प्रदेश में अच्छे तरीके से हो रहे हैं। सबसे आगे जोधपुर संभाग है। उसके बाद जयपुर औऱ फिर तीसरे नम्बर पर कोटा संभाग हैं। सभी संभाग और जिला अच्छा काम कर रहे हैं।

राजेश गुर्जर हमारे अच्छे और सम्मानीय नेता हैं।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>