Leader Of Opposition Jairam Thakur Said The People Of Himachal Rejected The Congress – Amar Ujala Hindi News Live
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नेता प्रतिपक्ष जयराम ने शिमला से जारी बयान में कहा कि भाजपा को प्रदेश के लोगों का पूरा सहयोग और आशीर्वाद मिल रहा है। दावा किया कि भाजपा प्रदेश में उपचुनाव वाली तीनों सीटों को जीतेगी। प्रदेश के लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस 68 में से 61 सीटों पर पिछड़ गई है।
मुख्यमंत्री और ज्यादातर मंत्री अपना हलका नहीं बचा पाए। ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रदेश में किसी सरकार ने इतनी जल्दी अपनी लोकप्रियता खो दी हो। यह सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है। किसानों, युवाओं, बागवानों के साथ धोखा किया। डेढ़ साल के कार्यकाल में प्रदेश के विकास को पूरी तरह ठप करके रखा। जनहित के मुद्दों की उपेक्षा की। चुने हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान किया। तानाशाही और बदले की भावना से काम किया। नई संस्थानों को खोलने की बजाय पहले से खुले संस्थानों को बंद किया। आज तक प्रदेश में ऐसी सरकार नहीं देखी, जिसने विकास की और जनपेक्षाओं की पूर्ण उपेक्षा की। जयराम ठाकुर ने जीएसटी काउंसिल की ओर से कार्टन पर जीएसटी घटाने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि इससे बागवानों को बहुत राहत मिलेगी।