Leader Of Opposition Jairam Thakur Said Opposition Did Not Eat Samosas Then How Is This An Anti-govt Act – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal Samosa Politics:नेता प्रतिपक्ष बोले


पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के फैसले देश में चर्चा का विषय बन गए हैं, क्योंकि वे बिना सोचे-समझे लिए जाते हैं और जब वे हास्य का विषय बन जाते हैं, तो उन्हें बदलने का प्रयास किया जाता है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता ने यह टिप्पणी तब की, जब यह बात सामने आई कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के लिए बनाए गए समोसे और केक उनके सुरक्षा कर्मचारियों को परोसे गए, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया और सीआईडी जांच की आवश्यकता पड़ी, जिसमें इसे “सरकार विरोधी” कृत्य करार दिया गया।
वीडियो जारी कर कसा तंज
पहाड़ी राज्य की कांग्रेस सरकार पर कटाक्ष करते हुए ठाकुर ने एक वीडियो बयान में पूछा, “विपक्ष ने वे समोसे नहीं खाए, जिन्हें वे समोसे परोसे गए, वे सरकार का हिस्सा थे, तो यह कृत्य सरकार विरोधी कैसे हो सकता है?”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीर माना होगा, इसलिए समोसा प्रकरण की जांच कराई गई। 21 अक्टूबर की घटना पर अपने नोट में, जब सुक्खू सीआईडी मुख्यालय गए थे, तो एजेंसी के एक उच्च पदस्थ अधिकारी ने कहा था कि इस गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार लोगों ने अपने एजेंडे के अनुसार काम किया। ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच नहीं की जा रही है, लेकिन समोसे की जांच के आदेश दिए गए हैं।