Published On: Fri, Sep 20th, 2024

Leader Of Opposition Jairam Thakur Said Like Himachal Congress Is Making Big False Claims In Haryana And Jammu – Amar Ujala Hindi News Live – Jairam Thakur:नेता प्रतिपक्ष बोले


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर निशाना साधा। जयराम ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल में झूठ बोलकर सत्ता हासिल की, उसी प्रकार से कांग्रेस अब देश के अन्य राज्यों में चुनाव के दौरान झूठ का सहारा ले रही है। 

 


Leader of Opposition Jairam Thakur said Like Himachal Congress is making big false claims in Haryana and Jammu

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला नेटवर्क

Trending Videos



विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार हर दिन ले ले रही है। अपने फैसले लेते वक्त न तो मुख्यमंत्री और नहीं सरकार के मंत्री और विधायक प्रदेश के लोगों से किए गए किसी भी वादे के बारे में सोच रहे हैं। जिन गारंटियों के दम पर कांग्रेस सत्ता में आई उन गारंटियों को लागू करके लोगों को सुविधाएं देना तो दूर मिल रही सुविधाओं को छीन रही है। उन सुविधाओं पर लोगों की पहुंच कठिन कर रही है। ये प्रदेश की जनता से सरासर धोखा है भारतीय जनता पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कांग्रेस के आला नेता समेत स्थानीय नेताओं ने जगह जगह जाकर प्रदेश के लोगों को 10 गारंटी दी थी। जिसमें से एक गारंटी थी की सत्ता में आने पर सभी प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। कांग्रेस सत्ता में तो आई लेकिन उसे सत्ता में आने के बाद कभी गारंटियों की याद नहीं आई। सबसे पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पूर्व भाजपा सरकार द्वारा दी जा 125 यूनिट फ्री बिजली को बंद कर दिया। अब सरकार ने नया फरमान जारी किया है की यदि कोई भी प्रदेश 300 यूनिट से ज्यादा बिजली खर्च करेगा तो उससे बिजली के दाम बढ़ाकर वसूले जाएंगे।

Trending Videos

जयराम ठाकुर ने कहा की सत्ता हथियाने के लिए कांग्रेस ने 300 यूनिट फ्री बिजली देने का जो वादा प्रदेश के लोगों से किया था उसके बारे में अपनी स्थिति स्पष्ट करें और बताएं कि किन परिस्थितियों में प्रदेश के लोगों को 300 यूनिट फ्री बिजली देने की बात कही गई थी। जब चुनाव सिर पर हों तो जनता को ठगने के लिए किसी भी स्तर पर जाकर झूठ बोला जाये और चुनाव समाप्त होते ही लोगों पर कर का बोझ डाला जाए। महंगाई का बोझ डाला जाए। अकारण ही विभिन्न सेवाओं के शुल्क में वृद्धि कर दी जाए। चुनाव के समय बड़ी बड़ी घोषणाएं करते वक्त क्या कांग्रेस के नेताओं ने ऐसे वादों के क्रियान्वयन पर होने वाले खर्च का अध्ययन नहीं किया था? क्या कांग्रेस ने सिर्फ हवा हवाई घोषणाएं की थी? सत्ता पाने के लिए झूठी गारंटियां देना और सत्ता हासिल करने के बाद लोगों का जीवन दुष्कर कर देने के लिए कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री प्रदेश की जनता से माफी मांगे और अपने इन तानाशाही फैसलों से बाज आए।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>