Published On: Fri, May 23rd, 2025

Lawyers submitted a memorandum to the District Collector in Nagaur | नागौर में वकीलों ने जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन: एन आई एक्ट कोर्ट के लिए भवन देने की मांग, ज्ञापन में संभावित जगह भी सुझाई – Nagaur News



नागौर में एनआई एक्ट कोर्ट का अस्थाई भवन चिन्हित करने के लिए बार एसोसिएशन ने ज्ञापन दिया।

नागौर में स्वीकृत एनआई कोर्ट खोलने के लिए भवन चिन्हित करने के लिए नागौर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। वकीलों ने ज्ञापन देकर संभावित खाली भवन भी सुझाए हैं। ज्ञापन में बार एसोसिएशन ने लिखा है कि राजस्थान न्यायालय व राज

.

प्रस्तावित एनआई एक्ट कोर्ट के लिए उपभोक्ता मंच नागौर में अतिरिक्त स्थान उपलब्ध है, उपभोक्ता कोर्ट के पीछे पशु चिकित्सालय में भी खाली भवन उपलबध है, कलेक्टर कोर्ट परिसर में फर्स्ट फ्लोर पर आरएए कोर्ट के आगे पुराना एसडीएम कोर्ट भी खाली है क्योंकि एसडीएम कोर्ट का नया भवन मेला मैदान मानासर में बन चुका है। पुराने अस्पताल में 2 न्यायालय पहले से ही चल रहे है वहां पर उसी परिसर में चलने वाला आयुर्वेद अस्पताल दुसरी जगह शिफ्ट हो चुका है, वो जगह भी खाली है। इसके अलावा पुराने राजकीय अस्पताल में काफी जगह खाली है जिसमें एनआई एक्ट कोर्ट संचालन के लिए जगह जनहित में दी जा सकती है।

इसके अलावा वकीलों ने ज्ञापन के जरिए सुझाया कि नागौर न्यायालय परिसर के लिए 30 बीघा 06 बिस्वा बीकानेर रोड मेडिकल कॉलेज के आगे पहले से आवंटित है तथा वहां पर भवन निर्माण की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, मात्र बजट का आवंटन होना बाकी है। वहां पूरा न्यायालय परिसर बनने पर एनआई एक्ट कोर्ट को पूरी तरह स्थाई रूप से शिफ्ट किया जा सकता है। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष एडवोकेट बिड़दीचंद सांखला, एडवोकेट महावीर सिंह राठौड़, एसोसिएशन महासचिव एडवोकेट महेंद्र कुमार शर्मा सहित काफी अधिवक्ता शामिल थे।

.



Source link

About the Author

-

Leave a comment

XHTML: You can use these html tags: <a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>